
मैं जनता का प्रत्याशी- कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा …दरबार
Politics. महू l मैं जनता का प्रत्याशी हूं उन्हीं के आदेश से चुनाव में मैदान में आया हूं और कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा जनता ही मेरा चुनाव प्रचार करेगी उक्त बातें निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरे पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार ने कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान सैकड़ो उपस्थित नेता व कार्यकर्ताओं के बीच कहीं स्थानी हरिओम वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से सरपंच जनपद सदस्य व नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए इस अवसर पर चुनाव कार्यालय का भी शुभारंभ किया गया इस अवसर पर वरिष्ठ नेता कन्हैया लाल ठाकुर घनश्याम भंडारी दिनेश पंचोली दिनेश भूत आनंद बिहारी विजय नौलखा संजय जैन अजय वर्मा दिलीप मुकाति रामदयाल जाट अजय जाट आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन जुगनू सिंह धनवत ने किया वह आभार वीरेंद्र ठाकुर ने माना