♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

महु मंडलेश्वर मार्ग पर अनमोल फैमिली रेस्टोरेंट

महू l आज के इस दौर में बढ़िया स्वाद के चलते रेस्टोरेंट पर खाना खाने का प्रचलन तेजी से बड़ा है पर खाना स्वाद व मौसम के अनुसार मिले तो खाने का जायका बढ़ जाता है इसी के चलते पलासिया से मंडलेश्वर मार्ग पेट्रोल पंप के पास अनमोल रेस्टोरेंट शुरू हुआ है यहां पर आसपास हरियाली व पहाड़ी का नजारा और लज्जत खाने का स्वाद किटी पार्टी व बर्थडे पार्टी व अन्य फैमिलीयो के लिए सर्वश्रेष्ठ रेस्टोरेंट के रूप में तेजी से उभरा है यहां पर मौसम अनुसार मक्के वह बाजरे की रोटी एवं लच्छेदार पराठा वअन्य सब्जियां आने वालों के लिए मनपसंद है रेस्टोरेंट संचालक श्री प्रदीप यादव एवं प्रतीक यादव ने बताया कि यहां पर पार्सल सेवा भी उपलब्ध है शुद्ध सहकारी यह रेस्टोरेंट आने जाने वालों के लिए खाने का एक केंद्र बन गया है l

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles