
कोदरिया अयोध्यापुरी कॉलोनी में हिंदूवादी पंडित लोकेश शर्मा ने किया ध्वजारोहण
संपूर्ण कॉलोनी विकास समिति के तत्वाधान में आज स्वतंत्रता दिवस के दिन हिंदू सम्राट पंडित लोकेश शर्मा जी द्वारा अयोध्यापुरी कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर झंडा वंदन कर राष्ट्र गान गाया गया उसके पश्चात भूतपूर्व सैनिक,वरिष्ठ शिक्षक,समाजसेवी अतिथियों का स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मान करा गया साथ ही पंडित जी द्वारा चौराहे का नामकरन *वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी* के नाम से करा गया कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष मनोज जी पाटीदार,ग्राम संयोजक इंदर जी तंवर, पूर्व जनपद सदस्य संगीता तंबोली जी,जिला मंत्री सविता कोशल जी,जनपद सदस्य सुनीता लाहौरे जी पंच लेखराज जी, कोशलिया राजौरा जी मेघा वाडकर जी,शिल्पी शुक्ला जी अनिता चोरशिया जी एवम संपूर्ण कॉलोनी विकास समिति कोदरिया के सदस्यों के साथ रहवासी गण उपस्थित रहे आभार ग्राम कोदरिया उपसरपंच रणवीर सिंह चौहान,अमन तंबोली,केशव पाटीदार,मृणाल सेन,अमित जी,दर्शन आदि युवा साथियों द्वारा माना गया,संचालन सचिन शर्मा ने किया