भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू होगी जया किशोरी की भागवत कथा
महू ,lजया किशोरी भक्त मंडल महू द्वारा अंतरराष्ट्रीय सुप्रसिद्ध कथावाचक एवं मोटिवेशन वक्ता सुश्री जया किशोरी जी के मुखारविंद से देवी अहिल्याबाई होल्कर खेल परिसर महू दोपहर 1:00 से शाम 4:00 बजे तक 3 अगस्त से भागवत कथा का आयोजन किया गया है जो 9 अगस्त तक चलेगी कथा के प्रारंभ में 3 अगस्त को सुबह 9:00 बजे गर्ल्स स्कूल चौराहे से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी कलश यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं कलश लेकर चलेगी उनके साथ जया किशोरी जी भव्य रथ पर बैठकर चलेगी यात्रा गोपाल मंदिर कोतवाली चौक मेन स्ट्रीट अग्रसेन चौराहा ड्रीमलैंड मानक चौक फूल चौक मोती चौक हरी फाटक आदि मुख्य मार्गो से कथा स्थल पहुंचेगी यात्रा मार्ग पर एवं कथा स्थल पर भगवा ध्वज एवं पोस्टर शहर को सजाया गया है प्राप्त जानकारी अनुसार यात्रा मार्ग पर मंच लगाकर धार्मिक सामाजिक 50 से अधिक संस्थाएं यात्रा का स्वागत करेंगे. संपूर्ण शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में धार्मिक माहौल बन गया हैभागवत कथा के संयोजक एवं मुख्य जजमान जीतू ठाकुर द्वारा बताया गया कि भागवत कथा की एवं निकलने वाली कलश यात्रा की पूर्ण तैयारियां कर ली गई है और धर्म प्रेमी जनता से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर धर्म गंगा का लाभ लें श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए वाटर प्रूफ टेंट एवं जमीन पर वुडन लगाया गया है
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें