
सुंदरकांड पाठ में श्रद्धालुओं की भीड़ रही भागवत कथा के संयोजक जीतू ठाकुर ने धर्म प्रेमी जनता से कथा में भाग लेने की अपील
महूl अंतरराष्ट्रीय सुप्रसिद्ध कथावाचक सुश्री जया किशो
री जी के मुखारविंद से भागवत कथा 3 अगस्त से 9 अगस्त तक होने जा रही है जया किशोरी भक्त मंडल महू द्वारा भागवत कथा के पूर्व कथा स्थल देवी अहिल्या होलकर खेल परिसर महू पर भव्य संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन सोमवार को रखा गया जिसमें भजनों पर नाच रहे हनुमान जी के साथ भागवत कथा के आयोजक जीतू ठाकुर भक्ति में लीन होकर भाव विभोर होकर नृत्य किया
भगवान हनुमान के रूप में नृत्य करने वाला आकर्षण का केंद्र था
इस अवसर पर अनेकों निर्वाचित पदाधिकारी एवं अनेकों महिला संगठन एवं पुरुष संगठन के ग्रामीण एवं शहरी पदाधिकारियों के साथ ही सामाजिक राजनीतिक एवं धार्मिक गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे
सावन के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं ने सुंदरकांड का खूब आनंद लिया जो देर रात तक चला अयोजन स्नेह भोज के साथ संपन्न हुआ l