♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

महू की 5 ग्राम पंचायतों में पांच दुग्ध डेरी का शुभारंभ

महू, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा सहकारिता के माध्यम से प्रत्येक पंचायत में एक और 2 लाख दुग्ध समिति भारतवर्ष में खोलें जाने का लक्ष्य रखा गया है इस के पायलट प्रोजेक्ट हेतु मध्य प्रदेश में इंदौर जिले को चुना गया है जिसमें कुल 38 समिति प्रारंभ करना है इसी के अंतर्गत महू क्षेत्र नेउ गुराडिया, मलेडी, जाफराबाद, यशवंत नगर, खुर्दी दिनांक 14 जून 2023 शाम से इन पांचो समिति को प्रारंभ किया गया हैl

इसमें मुख्य अतिथि इंदौर सहकारी दुग्ध संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर के दूरवार, महा प्रबंधक चिरंजीव चौहान, प्रबंधक राजेश अग्रवाल के मुख्य अतिथि में ग्राम ग्राम नेउ गुराडिया, मलेणडी , यशवंत नगर, स्वयं द्वारा ग्राम में पहुंचकर समिति का प्रथम संकलन कराया गया इसी दिन जाफराबाद, खुर्दी, सहित पांच संस्थाएं प्रारंभ की गई
यशवंत नगर दुग्ध समिति के प्रथम संकलन में कुटी के सरपंच हितेंद्र चौधरी उपस्थित थे
इस अवसर पर यशवंतनगर डैम पाले वाले बाबा के मंदिर में दुग्ध समिति के पदाधिकारी की बैठक रखी गई जिसमें ग्रामीणों द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया वहीं अतिथियों द्वारा भगवान के चित्र पर मालाअर्पण की जाकर दीप प्रज्वलित किया गया
अपने उद्बोधन में दूरवार सी.ई.ओ द्वारा समिति को किस प्रकार चलाई जाए एवं दुग्ध उत्पादन को इससे जुड़ने में क्या लाभ होंगे एव पशुओं की इच्छा करने हेतु ऋण की जानकारी दी गई आपने बताया कि योजना के तहत संस्था प्रारंभ करने हेतु जितना भी सामान लगा है निशुल्क दिया जाएगा जिसमें इलेक्ट्रॉनिक सामान भी होंगे
उन्होंने पांचो ग्रामों मैं संस्था प्रारंभ करने पर दुग्ध उत्पादकों एवं किसानों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी
वही महाप्रबंधक चिरंजीव चौहान द्वारा दुग्ध संघ द्वारा चलाई गई दुग्ध उत्पादकों के हित की योजनाओं को बताया गया
प्रबंधक राजेश अग्रवाल द्वारा बताया गया कि बहुत तहसील में 68 समितियां चल रही है और हमारा प्रयास है कि हर पंचायत स्तर पर एक समिति आवश्यक रूप से खोली जाए
इस अवसर पर नेउ गुराडिया के अध्यक्ष दूल्हेसिंह पटेल सचिन कमल सिंह तंवर,रूप सिंह पटेल, श्याम सिंह, रवि कोरिया, लक्ष्मण सिंह, जयदीप सिंह, मलेंणडी से अध्यक्ष कमल बनारसी सचिव विकास चंदेल, यशवंत नगर से अध्यक्ष श्रीमती ममता चौधरी,सचिन अंकित चौधरी, जाफराबाद से रामनिवास मीणा सचिन मिर्ची राजपूत, खुर्दी से अध्यक्ष अभिषेक चौधरी सचिव कमल चौधरी, निरंजन ठाकुर देवेंद्र ठाकुर भगोरा से सचिन तेजसिंह , कमदपुर से सचिन मनीराम मुक्ति, कुटी सचिव सत्यनारायण पटेल, कुमटी से सचिव अमन पटेल आदि अनेक दुग्ध समितियां से दुग्ध उत्पादक एवं पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन विजय कुमार विजयवर्गीय द्वारा किया गया कार्यक्रम का समापन स्नेहभोज के साथ हुआ l

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles