
श्री अंतर सिंह दरबार आज मानपुर के आदिवासी क्षेत्रों में करेंगे सघन जनसंपर्क
महू l विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार आज मानपुर के आदिवासी क्षेत्र के 20 गांव में जनसंपर्क करेंगे यह क्षेत्र दरबार का राजनीतिक भविष्य तई करेगा इस क्षेत्र में दरबार की विगत 25 वर्षों से जमीनी पकड़ रही है यह आदिवासी नेता स्वर्गीय प्यार सिंह निनामा का क्षेत्र है दरबार जनसंपर्क की शुरुआत खुरदा खुर्दी नहर खेड़ी रसकुंडिया गोंडकुआं सही से 20 गांव में जनसंपर्क करेंगे उनके साथ प्रमुख रूप से क्षेत्र के नेता रामेश्वर पटेल वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरेंद्र सिंह गोड़ साहित कार्यकर्ताओं की टीम रहेगी l