महू कैंट बौर्ड में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट विजन पार्क का उद्घाटन समारोह
महू। कैंट बौर्ड महू में मंगलवार को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट विजन पार्क का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान वेस्ट मटेरियल से मशीन तैयार की गई, वही उनका लाइव डेमो भी दिखाया जाएगा।
उद्घाटन ब्रिगेडियर एसके भारद्वाज, छावनी परिषद सीईओ विकास कुमार नामांकित सदस्य शिव शर्मा ने किया। इस विजन पार्क की खास बात है कि इसमें लगी सभी मशीनें वेस्ट मटेरियल से तैयार की गई है। पार्क छावनी परिषद के कार्यालय के प्रांगण में स्थित है। इसे बनाने का उद्देश्य शहर जीरो वेस्ट की तरफ बढ़ाना है। वहीं, यहां आने वाले लोगों को गीले कचरे से खाद बनाना, होम कंपोज, प्लास्टिक वेस्ट का रियूज जैसे लाइव डेमो दिखाए जाएंगे।
पहली बार महू में बना विजन पार्क
छावनी परिषद के सेनेटरी अधिकारी मनीष अग्रवाल ने बताया कि सेनेटरी विभाग के सामने करीब 5 हजार स्कूएअर फीट एरिया में इस विजन पार्क को तैयार किया गया है। देशभर की कैंटबोर्ड में महू पहली कैंट होगी जहां इस तरह का विजन पार्क विकसित हुआ है। अभी तक अधिकांश कैंटबोर्ड में वेस्ट मटेरियल से विभिन्न आकृतियां बनाकर उद्यान बनाए गए है। लेकिन वेस्ट मटेरियल से मशीनें तैयार कर विजन पार्क बनाने का कार्य पहली बार हुआ है।