श्री एकेडमी कोदरिया में सायबर पाठशाला के साथ बालिकाओं को दी सृजन अभियान की जानकारी
- इंदौर /महू । ग्राम कोदरिया में इंदौर पुलिस के साथ पत्रकार संघ के तत्वावधान में सायबर अपराध जागरूकता अभियान , सृजन ,नशामुक्ति अभियान के तहत सायबर पाठशाला का आयोजन किया गया। कक्षा 11 एवं 12 के सभी विद्यार्थियों के लिए श्री शिवम ठक्कर सब इंस्पेक्टर, क्राइम ब्रांच इंदौर, श्री गयेंद्र यादव जी एएसआई इंदौर पुलिस,सुनील सिंह शेखावत पत्रकार संघ मध्यप्रदेश ,सुनील यादव महू ने सायबर शाला के माध्यम विद्यार्थियों की जागरूकता के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया ।इस आयोजन में मध्यप्रदेश पुलिस के अधिकारियों ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यशाला का शुभारंभ किया
कार्यशाला में संस्थान के डायरेक्टर राजेश पाटीदार ने सभी अतिथियों का तिरंगा पट्टिका पहनाकर स्वागत किया ।कार्यक्रम में सर्वप्रथम श्री गयेंद्र यादव ने विद्यार्थियों को उद्बोधन में पुलिस की महत्ता बताकर पुलिस से कैसे सहायता प्राप्त की जाए विषय पर चर्चा की।मुख्य वक्ता श्री शिवम ठक्कर सब इंस्पेक्टर, क्राइम ब्रांच इंदौर ने विद्यार्थियों को कहानी के माध्यम से सभी विद्यार्थियों को सायबर अपराध ,सायबर सुरक्षा के बारे में जागरूक किया।सभी विद्यार्थियों को उन्होंने सोशल मीडिया पर अनजाने लोगो से दोस्ती करने, ओटीपी बताने ,नई अनजान एप्लीकेशन डाउनलोड करने,अनजाने में गलत मेसेज फॉरवर्ड कर देने से हो जाने वाले अपराधो से बचने के उपाय बताए ।साथ ही विद्यार्थियों एवम उनके पालकों को सतर्कता से इंटरनेट का उपयोग करने से लिए प्रेरित किया।अंत में कार्यक्रम का आयोजन करवाने के लिए सुनील सिंह जी शेखावत व अतिथियों ने श्री एकेडमी डायरेक्टर राजेश पाटीदार का पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया ।कार्यक्रम के अंत में श्री गयेंद्र यादव जी द्वारा विद्यार्थियों को नशा मुक्ति और नशे से दूर रहने के लिए शपथ दिलाई गई एवम इंदौर पुलिस द्वारा जनहित में जारी सभी इमरजेंसी नंबर बताए गए।
सचिव सुनील सिंह शेखावत ने कहा कि समिति सतत नशा मुक्त अभियान चला रही हैं विद्यार्थियों को नशे से दूर रखने का प्रयास कर रही हैं ।बालिकाएं रानी दुर्गावती ओर रानी लक्ष्मीबाई से प्रेरणा ले । महापुरुषों पर आधारित निबंध प्रतियोगिता भी समितिद्वारा आयोजित की जाएगी ।डायरेक्टर राजेश पाटीदार ने आश्वस्त कराया कि सभी विद्यार्थी आज सिखाए नियमो का पालन करेंगे ।
कार्यक्रम का संचालन वंशिका पाटीदार ने किया एवं आभार संस्थान के डायरेक्टर राजेश पाटीदार ने माना।