♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

किस तरह वेतनभोगी कर्मचारी इन्वेस्टमेंट और हाउस लोन से बचा सकते है टैक्स

Incometex.    महू,l वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट अंकित विजयवर्गीय द्वारा कंपनी पीरामल फार्मा लिमिटेड के सैकड़ो कर्मचारियों अधिकारियों को एक आयोजित कार्यक्रम में वेतन भोगी कर्मचारी को 2024-25 के आयकर के लिए कैसे करें तैयारी पर 45 मिनट का उद्बोधन दिया जाकर वेतन भोगी कर्मचारी एवं नियुक्ताओं के मन में उठने वाले संशय को दूर किया l वहीं उपस्थित जन समुदाय द्वारा अपने मन में उठ रहे पूछे गए सवालों के जवाब दिए गये जैसे शेयर की इनकम को आयकर में कैसे बताते है ? क्या सोना खरीदने या बेचने पर भी टैक्स लगता है ?
इन सब पर विस्तार से चर्चा कर आगे कैसे टैक्स प्लानिंग किया जाए बताया गया l
इस अवसर पर अमित जैन फाइनेंस मैनेजर ,नयन जंबूलकर सप्लाई चेन मैनेजर,अशोक नायर प्रोडक्शन मैनेजर,प्रथमेश खैरनर ऑपरेशन मैनेजर,प्रसाद जोशी मैनेजर,कैलाश पाटिल मैनेजर, नितिन जायसवाल क्वालिटी मैनेजर ,विवेक सक्सेना मैनेजर,दुलार मोहन मैनेजर,दीपेश चिंचोलिकर मैनेजर आदि के साथ बड़ी संख्या में अधिकारी गण एवं कर्मचारी उपस्थित थे

कार्यक्रम पश्चात अमित जैन फाइनेंस मैनेजर द्वारा सी. ए. अंकित विजयवर्गीय को पुष्प गुच्छे एवं स्मृति चिन्ह दिया जाकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम गरिमा में रहकर पूर्ण शांति में वातावरण में संपन्न हुआ l

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles