MHOW. सप्ताह का सफरनामा
हम हैं अधिकारी… कहते हैं पुलिस मुस्तैद हो जाए तो समस्याओं का निराकरण चुटकियों में हो जाता है और वही कर दिखाया पुलिस के आला अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने मिलकर मोहर्रम पर निकलने वाले जुलूस को लेकर ऐसा प्लान बनाया की कुछघंटे में ताजिए शांतिपूर्वक अखाड़े के साथ निकल गए और आसामाजिक तत्व समझ भी नहीं पाए यह क्या हो गया और यही सच्ची पुलिसिंग और प्रशासनिक व्यवस्था जिसमें पुलिस अधीक्षक देहात श्रीमती हितिका वासल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रुपेश द्विवेदी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री दिलीप सिंह चौधरी एसडीएम चरणजीत सिंह हुड्डा तहसीलदार विवेक सोनी नायब श्री राधाबल्लभ धाकड़ और पुलिस एवं प्रशासन के अधीनस्थ अधिकारी शामिल है l. *पारसी लाइब्रेरी*….. ड्रीमलैंड टॉकीज के पास स्थित प्राचीन पारसी लाइब्रेरी और विगत दिनों तार फेंसिंग का कार्य हुआ शहर में हलचल मची फिर एक प्रॉपर्टी बिक गई कैंटोनमेंट बोर्ड यहां पार्किंग बनाने की योजना बना रहा था उस पर पानी फिर गया पर वर्षों से यहां टेनिस कोर्ट व बैठक वाले मांडवाली की फिराक में हक जमा रहे हैं देखना है आगे क्या होता है हमेशा की तरह महू के पत्रकार चुप्पी सादे बैठ गए और कुछ चाय पी कर आ गए l *मालवा परिसर चर्चा में*. शहर के एकमात्र Complexपरकी लीज समाप्त होने की चर्चा. के बाद दुकानदारों में हलचल मच गई है पर जनप्रतिनिधि दुकानदारों की समस्या को लेकर सामने नहीं आए हैं वही बोर्ड ने भी नोटिस देने के बाद अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले l. *महीने की छुट्टी*… श्रावण सोमवार शुरू हो गए श्रावण मास के पवित्र इस महीने में भक्तजन ढाबे होटल जाने को लेकर 1 महीने की छुट्टी पर चले जाएंगे और एक महा तक उन दुकानों और इन दुकानवालों की ग्राहकी कम हो जाएगी l * अंत में*… मानपुर में विगत दिनों हुए घटनाक्रम के जिम्मेदार फरार अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जो पुलिस अधिकारियों के लिए चुनौती की चर्चा बना हुआ है l. प्रधान संपादक दिनेश राठौर l