इंदौर के सांसद शंकर लालवानी सवार हुए हेरिटेज ट्रेन में
इंदौर के सांसद श्री शंकर लालवानी ने मध्य प्रदेश की इकलौती पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन को पातालपानी से रवाना किया…साथ ही पातालपानी, टंट्या भील, व्यू पाइंट, का दौरा भी किया..ट्रेन पातालपानी से कालाकुंड के बीच 10 किमी ट्रैक पर चलेगी। इस ट्रैक पर सफर के दौरान यात्री पातालपानी स्टेशन, पातालपानी वाटर फॉल, वैली ब्रिज, कालाकुंड और टनल के रोमांच का लुत्फ उठा सकते हैं ट्रेन सप्ताह में 2 दिन शनिवार और रविवार को चलेगी जिसके लिए टिकट ऑनलाइन बुक होंगे l
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें