कांग्रेस की सक्रियता एवं जागृति से ही किसानों को महेश्वर जानापाव नर्मदा सिंचाई परियोजना मिल पाई है -शर्मा
महूूl lमध्य प्रदेश किसान कांग्रेस के कार्यकारिणी सदस्य एवं इंदौर जिला अध्यक्ष संजय शर्मा द्वारा एक प्रेस वार्ता स्थानीय चोपड़ा वाटिका महू में अपने साथियों के साथ ली जाकर बताया गया कि महेश्वर जनपद नर्मदा सिंचाई परियोजना को कांग्रेस ने तैयार किया और इसका सर्वे आदि के प्रारंभिक कार्य पूर्ण किए और पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह हनी बघेल द्वारा बजट सत्र में सरकार के संज्ञान में लाया गया कि मध्य प्रदेश व गुजरात के मध्य हुए समझौते के अनुसार मध्य प्रदेश को दिसंबर 2024 तक नर्मदा पानी के उपयोग बंद किया जाना है इसलिए सरकार इस योजना को लागू करें इस योजना में बड़वाह महेश्वर महू के कुल 122 गांव को फायदा मिलना है जिसमें से महू के 68 गांव में इस योजना का लाभ मिलेगा
भारतीय जनता पार्टी सदा किसान विरोधी रही है किंतु अगर यही योजना नहीं बनाई गई तो नर्मदा पानी जनता व किसान को नहीं मिल पाएगा और बहुत बड़ी हानि उठानी पड़ेगी इसलिए इसे कैबिनेट में स्वीकृत कर जनता एवं किसानों की रक्षा की जाए तब जाकर कांग्रेस शासन में बनाई गई योजना में कुछ बदलाव करते हुए योजना को स्वीकृति प्रदान की गई जबकि स्थानीय विधायक उषा ठाकुर को चर्चा हेतुNVDA के अधिकारियों ने बुलवाया था किंतु वह नहीं गई इस योजना से 25400 हेक्टर सिंचाई क्षमता होगी इसमें घर-घर पीने का पानी पहुंचना वह नदियों को पूर्ण जीवित करना भी शामिल है पुरानी सर्वे अनुसार इसकी लागत 982. 59 करोड़ थी क्यों वर्तमान में 1100 करोड़ के लगभग हो गई है इस प्रकार महेश्वर जानापन नर्मदा माइक्रो सिंचाई परियोजना को असंभव बताने वाले भाजपा अब मजबूरन कांग्रेस सरकार की बनाई योजना को दो राज्यों के समझौते शर्त समाप्त के अवधि पूर्व मंजूरी करने को बाधित हुए हैं महू की स्थानीय विधायक इस योजना को मंजूरी लेने का दिखावा कर रही है
प्रेस वार्ता में दिनेश भूत, हुकम सिंह आंजना, सुभाष पटवारी, ओम सिंह अंजना, लीलाधर पाटीदार, राजेश पटेल, रवीश जादव, आदि भी उपस्थित थे
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें