6 स्कूल के 120 विद्यार्थियों को अभ्यास पुस्तिका वितरण
महू ,वात्सल्य संयोजक कमलेश मिश्रा द्वारा बताया गया कि असहाय एवं अभावग्रस्त विद्यार्थियों के प्रति समर्पित संस्था वात्सल्य द्वारा पूर्व के वर्षों की तरह इस वर्ष भी निशुल्क अभ्यास पुस्तिका (कॉपियाँ) एवं रबर पेंसिल किट वितरण किया गया कार्यक्रम चार चरणों में किया जाना है इसके दूसरे चरण में स्थानीय विद्यालय श्री एकेडमी, कोदरिया, महू में दिनांक 05 जुलाई 2024, शुक्रवार को प्रातः 10:30 बजे आयोजित किया गया, जिसमें 6 विद्यालयों के तीसरी से आठवीं तक के 120 विद्यार्थियों को अभ्यास पुस्तिका एवं पेंसिल बॉक्स वितरित किये गये।
यह कार्यक्रम जनपद प्रतिनिधि श्रीमती सुनीता जी लाहोरे एवं सरपंच ग्राम कोदरिया श्री सतीश कुमार जी डावर के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष सुरेश जी खण्डेलवाल एवं डॉ. हातिम अली हैदरी भी मंचासीन थे।
अतिथि श्री डावर ने अपने उद्बोधन में कहा कि वात्सल्य द्वारा ग्राम कोदरिया में बच्चों को कॉपियों का वितरण कार्यक्रम रखा है, उसके लिये मैं कोदरिया ग्राम पंचायत की ओर से समिति का आभार व्यक्त करता हूँ एवं संस्था को जब भी किसी भी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता होगी, मैं हमेशा तत्पर रहूंगा।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में श्रीमती लाहोरे ने कहा कि ऐसे आयोजनों से असहाय विद्यार्थियों को सहायता पहुंचती है, इसके लिए संस्था बधाई की पात्र है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन किया गया।
अतिथियों का स्वागत वात्सल्य संस्था की ओर से श्री कमलेश मिश्रा एवं विद्यालय की ओर से प्राचार्या श्रीमती हेमतला पाटीदार द्वारा किया गया। आभार विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती हेमलता पाटीदार ने माना। आयोजन परिचय एवं कार्यक्रम का संचालन श्री राजेश पाटीदार द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
इस अवसर पर संस्था सदस्यों अजय यादव एवं गोविंद सोलंकी ,सहित गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकगण भी उपस्थित थे।कार्यक्रम का संयोजन सुदर्शन पाटीदार, रोहित नायर ,ललतेश बैरागी ,विनय परमार ने किया।