नए टाउन हॉल के निर्माण को लेकर छावनी परिषद ने वैधानिक स्थिति स्पष्ट की
महू प्रेस क्लब पदाधिकारी का किया स्वागत
महू, 7 जून। छावनी परिषद द्वारा निर्मित नए टाउन हॉल के निर्माण को लेकर सीईओ कैंट बोर्ड ने पत्रकारों को स्पष्ट किया कि निर्माण संबंधी सारी भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं, वास्तव में पुराने टाउन हॉल जिसे हटाकर नया बनाया जाने वाला है, वह जमीन छावनी परिषद की है और इसे किसी भी प्रकार से लीज पर नहीं दी गई है। पाथ इंडिया द्वारा स्वर्गीय पुनीत अग्रवाल की स्मृति में नया और आधुनिक टाउन हॉल निर्मित किया जा रहा है, जिस पर लगभग 5 करोड रुपए का दान सहयोग पाथ इंडिया महू द्वारा दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि महू की समाजसेवी नेत्री भावना संगेलिया द्वारा बार-बार यह कहा जा रहा था की छावनी परिषद नियम कानून को ताक में रखकर निजी फायदा देने के लिए नया टाउन हॉल निर्मित करवा रही है, जिसमें अवैधानिक कार्य किया जा रहे हैं। इस मामले को स्पष्ट करने के लिए छावनी परिषद सीईओ विकास कुमार ने आज पत्रकारों की एक बैठक आहूत की, जिसमें महू प्रेस क्लब के अध्यक्ष राधे कौशल, महासचिव अंकित राठौर, उपाध्यक्ष द्व्य विनय स्वामी, शुभांकर श्रीवास मिडिया प्रभारी टोनी शर्मा सहित समस्त पत्रकारों एवं कार्यकारिणी का उन्होंने गुलाब का फूल देकर अभिनंदन किया। बाद में पत्रकार वार्ता लेते हुए उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की टाउन हॉल पुराना जर्जर हो चुका था और इसे तोड़ने के बाद इसे महू की पाथ इंडिया कंपनी द्वारा स्वर्गीय पुनीत अग्रवाल की स्मृति में बनाए जाने हेतु पेशकश की गई थी, जिसके लिए लगभग 5 करोड रुपए की राशि खर्च हो रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि हमने सिर्फ दान स्वीकार किया है और इसका नाम स्वर्गीय पुनीत अग्रवाल सभागृह के नाम से रखा जाएगा। इसके अलावा हमने ना तो जमीन दी है ना किसी प्रकार की लीज दी गई और ना ही किस प्रकार का लाभ दिए जाने की पेशकश की गई है। इस संदर्भ में हमारे पास सारे दस्तावेज उपलब्ध है जो भी चाहे इसका छावनी परिषद में आकर अवलोकन कर सकता है।
छावनी परिषद द्वारा निर्मित नया टाउन हॉल अगले 2 साल में बनकर तैयार होगा और इसके लिए प्रबंध कार्यकारी का गठन किया जाएगा, जिसमें पदेन अध्यक्ष ब्रिगेडियर होंगे अलावा सीईओ, कैंट बोर्ड के आवश्यक विभाग के अधिकारी और पाथ इंडिया कंपनी के तीन लोग सलाहकार बतौर शामिल किए जाएंगे।
सीईओ विकास कुमार से इस अवसर पर पत्रकारों ने नगर की यातायात समस्या, अतिक्रमण और अवैध निर्माणों को तत्काल न हटाने को लेकर भी प्रश्न उत्तर किए। इस पर उनका जवाब था कि हम पूरी कोशिश कर रहे हैं और हमारे पास स्टाफ की कमी है, इसलिए कई बार हम कार्रवाई को नहीं कर पाते हैं। और कई मर्तबा हमें पुलिस का सहयोग भी नहीं मिल पाता है। इसके अलावा कई अवसरों पर स्थितियां अनुकूल नहीं बन पाती है फिर भी हम इस दिशा में निरंतर कार्य कर रहे हैं और लगातार लोगों को चेतावनी देकर दुकानों का अवरोध, अतिक्रमण आदि हटाने का क्रम जारी रखें हैं।