♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

श्री एकेडमी में बैंगलोर के शिक्षाविद द्वारा करियर काउंसलिंग,पालकों को पीले चावल देकर मतदान का निमंत्रण

ग्राम कोदरिया स्थित विद्यालय श्री एकेडमी में 30 अप्रैल 2024 को विद्यार्थियों की करियर काउंसलिंग के साथ ही पालकों को पीले चावल देकर मतदान करने के लिए निमंत्रण देने के साथ कक्षा 10 एवं 12 में बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण मेधावी विद्यार्थियों का विद्यालय परिवार के द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र के द्वारा सम्मान किया गया । कार्यक्रम में सर्वप्रथम कार्यक्रम में मेधावी विद्यार्थियों के पालकों द्वारा प्राचार्या महोदया के साथ मां सरस्वती के मूर्ति पर माल्यार्पण कर पूजन कर विद्यार्थियों के मंत्रोच्चार के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तत्पश्चात माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों के द्वारा रोबोटिक्स एवं प्राथमिक विभाग के विद्यार्थियों ने अबेकस का प्रदर्शन शिक्षिका गरिमा यादव व निकिता कौशल के निर्देशन में सभी के समक्ष किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेंगलुरु से श्री चैतन्य इंस्टीट्यूट से पधारे श्री सत्यदीप जी शर्मा ने विद्यार्थियों को NEET, IIT – JEE परीक्षा को कैसे समय सारणी बनाकर योग्य शिक्षकों के मार्गदर्शन में उत्तीर्ण करें ,साथ ही कैसे एक अच्छा विद्यार्थी बने ,भविष्य में कॉलेज का चयन किस प्रकार करें और कैसे चॉइस फीलिंग करें जैसे विषयों पर चर्चा की । कार्यक्रम में संस्थान के डायरेक्टर राजेश पाटीदार एवं प्राचार्या हेमलता पाटीदार ने भी सभी पालकों, शिक्षकों एवम विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में सफलता अर्जित करने पर व सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम अर्जित करने के लिए अपने प्रेरणादाई उद्बोधन से भविष्य में एक अच्छे विद्यार्थी के साथ माता-पिता की आज्ञाकारी संतान बनने के लिए प्रेरित किया व शुभकामनाएं प्रेषित की। सभी विद्यार्थियों को अतिथियों,शिक्षकों के द्वारा मेडल तिरंगा पट्टीका एवं सर्टिफिकेट के माध्यम से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पालक राजेश कदम,विश्वनाथ सुले ,श्रीमती ज्योति चुंडावत ने विद्यार्थियों को उद्बोधन के विद्यालय परिवार का उनके साथ सहयोग एवं विद्यार्थी कैसे सफल हो सकते है व हमारे बच्चों जैसा सर्वांगीण विकास कर सकते है इसके लिए प्रोत्साहित किया।प्रवीण्य सूची में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों ने भी सभी के बीच अपनी बात रखी।अंत में स्वल्पाहार के पश्चात सभी पालकों को पीले चावल देकर विद्यालय द्वारा मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।श्री मिश्रीलाल पाटीदार, विजय पाटीदार ,स्कूल कॉर्डिनेटर संदीप पाल,मंजुबाला राठौर,रितिका भादव्या , विद्या यादव, श्रद्धा चौहान एवं अन्य शिक्षकों ने विद्यार्थियों को सफलता पर बधाई प्रेषित की एवं शुभकामनाएं दी। सभी अतिथियों का स्वागत एवम सम्मान पालकों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शिवानी पाटीदार एवं श्रीमति शिवांगी कालोसिया ने किया।आभार संतोष अग्रवाल सर ने माना ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Check Also
Close