इंदौर l मालवा निमाड़ के आलू कद्दू की फसल के बाद केले की मांग भी देश की राजधानी दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों में तेजी से बड़ी है महू क्षेत्र के कांग्रेस नेता श्री दिलीप सिंह गोयल एवं शक्ति सिंह गोयल की मंडलेश्वर में 60 बीघा जमीन है जिसमें केले की फसल लगाई गई है श्री गोयल ने बताया कि 3 महीने पूर्व ही दिल्ली के व्यापारी खेत पर आए और फसल का सौदा कर गए थे ₹22 किलो में सोदा हुआ था इसके बाद फसल निकालने कार्य तेजी से चल रहा है l. *फायदे का धंधा*…. 50 बीघा में केले की फसल लगाई थी एक बीघा में 1000 झाड़ लगे हैं एक झाड़ में 30 से 35 किलो केला निकल रहा है यानी एक बीघा में ₹7 लाख की फसल हो रही है 50 बीघा में 4 करोड रुपए की फसल होगी इसमें प्रति बीघा एक लाख का खर्च भी है केले की साल में एक बार ही फसल होती है बुरहानपुर के बाद निमाड़ क्षेत्र में महेश्वर मंडलेश्वर में केले की खेती का रकबा तेजी से बड़ा है श्री गोयल ने बताया कि प्रदेश सरकार को पहले भी इस मामले में लिखा गया हे की फलों की खेती करने वाले किसानों को शान द्वारा सहयोग प्रदान किया जाना चाहिए जो प्रदेश का नाम देश में चला रहे हैं l
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें