श्री राजनोद की नियुक्ति
: इंदौर l हिंदू संगठन में नियुक्तियों का दौर जारी है राष्ट्रीय हिंदू संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सिंह ने इंदौर संभाग प्रभारी सह प्रभारी के पद पर श्री नागेंद्र सिंह एवं श्री दिनेश राजनोद की नियुक्तियां की है दोनों पदाधिकारीयो को श्री मुरली पहलवान राजा पटेल योगेश रजनोद श्री राजेश मुनीम आदि ने बधाई देते हुए प्रदेश अध्यक्ष का आभार माना है दोनों पदाधिकारी ने बताया कि शीघ्र ही संभाग की कार्यकारिणी का भी गठन किया जाएगा l