धरमपूरी (धार) से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक कालूसिंह ठाकुर का स्वागत
इस्माइल सैफ़ी
धरमपुरी से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक कालूसिंह
ठाकुर का भाजपा ग्रामीण के जिला मंत्री विनोद जाट
बडुलिया के निवास पर भव्य
स्वागत किया गया। पुष्पमाला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया गया !
जिला मंत्री विनोद जाट बडुलिया, मानपुर नगर परिषद अध्यक्ष
प्रतिनिधि पवन यादव, अभिषेक लालू मित्तल,
पप्पू जाट, सुरेश बडुलिया,
सहित तमाम भाजपा नेता
कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस अवसर विधायक कालूसिंह ठाकुर ने न्यूज
24 को बताया कि धरमपुरी विधानसभा क्षेत्र की धरमपुरी ,धामनोद,
मांडव नगर परिषद सहित
क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायत क्षेत्र की जनहित की सभी मूलभूत सुविधाए दिलवाना, पेयजल की समस्या को दूर करना मेरा प्रथम काम होगा।
में मेरे क्षेत्र की जनता के सुख,दुख,में हमेशा साथ रहूंगा।