कांग्रेस प्रत्याशी शुक्ला ने की घायल लोगों की मदद
महू l कांग्रेस प्रत्याशी श्री रामकिशोर शुक्ला ने चुनावी दौरे की शुरुआत शाहिद टंट्या मामा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ की बादगोंदा क्षेत्र के बोरखेड़ी मार्ग पर बाइक से गिरने के चलते 2 व्यक्ति घायल अवस्था में पड़े थे। इस दौरान रामकिशोर शुक्ला का काफिला जब संपर्क के लिए वहां से गुजरा तब शुक्ला ने अपना वाहन रोककर दोनों घायलों पानी पिलाया वह प्राथमिक उपचार गाड़ी में पड़े फर्स्ट एड बॉक्स से किया एवं तत्काल चिकित्सकों से बात कर इलाज हेतु स्वास्थ्य केंद्र भेजा ।दोनों राउ निवासी थे जो कुशलगढ़ की ओर जा रहे थे। दोनों घायलों ने शुक्ला से कहा कि एक अनजान व्यक्ति की मदद करना कर अपने अपना मानवता का धर्म निभाया है। दोनों ने शुक्ला को विजय श्री का आशीर्वाद भी दिया l