भाजपा सरकार ने धरती से लेकर चाँद तक भारत का मान का बढाया है – इंदौर – 2 के कार्यकर्ता इस बार सिर्फ एमपी ही नहीं बल्कि पूरे देश में जीत का कीर्तिमान रचेंगे – केन्द्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव
इंदौर l
केन्द्रीय श्रम और पर्यावरण मंत्री और मध्यप्रदेश के चुनाव प्रभारी श्री भूपेन्द्र जी यादव ने आज इंदौर के क्षेत्र 2 में भाजपा कार्यकर्ताओं के एक विशाल सम्मलेन को संबोधित किया. श्री यादव ने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार जनता के विश्वास को तिलक की तरह माथे पर लगाकर रखती है इसके बल पर भाजपा ने धरती से लेकर चाँद तक भारत का मान का बढाया है. क्षेत्र 2 में बने जीत के रिकार्ड की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा इस बार आप सब कार्यकर्ताओं को सिर्फ एमपी नहीं बल्कि पूरे देश में भाजपा की जीत का कीर्तिमान रचना है. सम्मेलन में सांसद शंकर लालवानी, वरिष्ठ नेता बाबूसिंह रघुवंशी, भाजपा के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और विधायक रमेश मेंदोला ने भी संबोधित किया.
श्री यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी और राज्य की शिवराज सरकार ने जो काम किए है उनकी कल्पना भी कोई नहीं कर सकता था. इन कामों को जनता तक पहुंचाने का दायित्व भाजपा के हर समर्पित कार्यकर्ता और समर्थक का है.भाजपा ने लोगों के मन को जीतकर उनका विशवास हासिल किया है. उन्होंने कहा कि पिछले दो चुनाव से आप लोग यहाँ से रमेश मेंदोला जी को एमपी में सबसे ज्यादा मतों से जीता रहे हो पर इस बार आपको पूरे देश में सबसे बड़ी जीत हासिल करने का लक्ष्य रखना चाहिए.
प्रारंभ में सांसद शंकर लालवानी ने ककहा कि किसी ज़माने में इंदौर के क्षेत्र 2 को इंदौर में मिल एरिया कहा जाता था. ये इंदौर का सबसे पिछड़ा इलाका माना जाता था. कांग्रेसियों ने यहाँ का माहौल ऐसा कर रखा था कि लोग रात में यहाँ आने से भी डरते थे पर आज ये क्षेत्र इंदौर का सबसे विकसित क्षेत्र है. सबसे बड़े और सबसे ज्यादा मॉल्स, मार्केट, शो रूम्स, बाग़ –बगीचे, स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल सब यहाँ है. कैलाश जी और रमेश जी ने इस क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर बदल कर रख दी है. वरिष्ठ नेता श्री बाबूसिंह रघुवंशी ने कहा कि मोदी और शिवराज सरकार ने देश की मातृशक्ति का अत्म्म्विश्वास जगाकर बहनों माताओं को उनका अधिकार दिया है.
कार्यक्रम में हरी नारायण यादव, नगर महामंत्री सुधीर कोल्हे,कमलेश शर्मा, मुन्नालाल यादव, राजेन्द्र राठौर, जीतू यादव, चंदूराव शिन्दे सहित क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन सुमित मिश्रा और आभार विधायक रमेश मेंदोला ने माना.