♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

नाग पंचमी पर कुश्ती का आयोजन 100 पहलवान उतरे अखाड़े में

  महू lटंट्या मामा की स्मृति में व नागपंचमी के अवसर पर विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन चोरलडेम महू में आयोजित किया गया कार्यक्रम के संयोजक प्रदेश कांग्रेस सचिव शक्ति सिंह गोयल व आयोजक मनीष डावर अध्यक्ष जिला आदिवासी कांग्रेस ने बताया कि 100 से अधिक कुश्ती हुई सभी पहलवानों को पुरस्कार व नगद स्वरूप इनाम राशि दी गई राजेंद्र डाबर, संजना, अनीश, गोविंद, दिनेश, सोहन विजेता पहलवान रहे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव जी, प्रदेश प्रवक्ता मनाल पंत जी, रेवती रमन सिंह राजूखेड़ी, सतपाल निनामा जी, कमल डाबर, सरपंच छगन ओसरी, राम प्रसाद बारोट, अरुण गुर्जर सरपंच संजय चौहान,प्रकाश चौहान रामचंद्र नेताजी, मेवाराम बरगट, कमल डावर, दिलीप डावर, लक्ष्मण, मदन ठाकुर, उपस्थित रहे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles