♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

एक नकारात्मक मत 100 नकारात्मक जवाब देता है काशी विश्वनाथ शिव जी विवाह पर खूब थीरके भक्तजन

महू, lदेवी अहिल्याबाई खुलकर खेल परिसर में अंतरराष्ट्री कथावाचक जया किशोरी जी द्वारा आज भागवत कथा के दूसरे दिन अपने मुखारविंद से कहां की एक नकारात्मक मत सो नकारात्मक जवाब देता है किशोरी जी ने बताया कि अपने विचार अच्छे रखना चाहिए( सकारात्मक)
भागवत कथा के प्रारंभ में सुश्री जया किशोरी जी द्वारा व्यासपीठ को हाथ जोड़कर प्रार्थना की उसके पश्चात अभी आयोजक जीतू ठाकुर एवं श्रद्धालुओं द्वारा व्यासपीठ की आरती की गई
जया किशोरी जी द्वारा हमें रख लेना श्याम अपनी दरबारी में, गोविंद राधे गोपाल राधे, माता अनुसूया जी ने डाल दिया पालना, शिवजी बिहाने चले पालकी सजा के, भजन पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया और भजन में लीन हो गए
भागवत कथा में दूसरे दिन शिव विवाह के प्रसंग पर बहुत ही उत्तम विचार जया किशोरी जी से श्रद्धालुओं ने सुने
अंत में आरती की जाकर दूसरे दिन की भागवत का समापन किया गया शनिवार को नरसिंह अवतार को बताया जाएगा
आज खचाखच भरे हुए पांडाल में श्रद्धालुओं ने भागवत कथा का रसपान किया और सभी प्रसन्न चित् नजर आए
भागवत कथा में पधारे श्रद्धालुओं का आयोजक जीतू ठाकुरद्वारा हाथ जोड़कर पूरे समय अभिवादन किया गया

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles