♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी की तैयारी

(दिनेश राठौर ). भोपाल l  प्रदेश मे होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अगले दो-तीन दिन में  पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी की तैयारी हो गई है मोहर्रम के चलते सूची जारी होने में एक-दो दिन लग सकते हैं इस सर्जरी से कई जिलों के एसपी एडिशनल एसपी व डीएसपी प्रभावित होंगेl सरकार द्वारा आगामी चुनाव के मद्देनजर राजस्व सहित कई विभागों में तबादले कर दिए गए हैं वहीं पुलिस विभाग में भी प्रदेशभर के जिलों से निरीक्षकों के तबादले करने के साथ निरीक्षकों को रिलीव करने का कार्य शुरू हो गया है l. 3 साल से पदस्थ अधिकारी हटेंगे….. एक ही जिले मैं 3 वर्ष से अधिक समय पूरा कर चुके एसपी एडिशनल एसपी डीएसपी तबादले की लिस्ट में शामिल हो गए हैं वही इस वर्ष आईपीएस अवार्ड पाने वाले 20 से अधिक एवं डीएसपी से एडिशनल एसपी बनने वाले 25 अधिकारियों की नई पदस्थापना पदस्थापना होगी वही अनेक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी बदले जाएंगे जिनकी संख्या भी 100 से अधिक है मोहर्रम के चलते लिस्ट जारी होने में एक-दो दिन का समय लग सकता है                           महू में भी होगा फेरबदल……. तबादले में महू में भी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसडीओपी भी जिले में 3 वर्ष पूर्ण कर चुके समय में आने के चलते तबादले से प्रभावित होंगे l वहीं ग्रामीण एसपी के पद पर भी जिले में भी नई पदस्थापना होने की चर्चा हैl

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles