महू lजिला कांग्रेस प्रवक्ता जुगनू जादवसिंह धनावत ने बताया आदिवासी बाहुल्य वाचू पाइंट में एक विशाल कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें कांग्रेस की रीति नीति से खुश होकर मांगलिया के भाजपा कार्यकर्ता सतीश भाटिया, अजय भूरिया, दीपक चोपड़ा, छोटू इंगोरिया ने कांग्रेस का दामन थामा। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अंतरसिंह दरबार ने कहा कमलनाथ की पांच महत्वकांक्षी योजनाओं को जिससे सभी वर्गों को फायदा होगा उन सभी योजनाओं को कांग्रेस के हर एक नेता और कार्यकर्ता घर घर ले जाकर समझाएं और अधिक से अधिक नारी सम्मान के फॉर्म भरवाए। और हर पोलिंग पर बूथ कमेटी बनाकर नामावली में नाम बढ़ाने और कटवाने पर ध्यान दें। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक अंतरसिंह दरबार, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर पटेल, जिला पंचायत सदस्य कन्हैयालाल ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता घनश्याम भंडारी, रामचंद्र पहलवान, रमेश गेहलोत,आसाराम बारूड़, भूरु भाई, महेश निनामा,रामकिशन बम, तोलाराम बरगट, धन्नालाल सुमरा, जुगनू जादवसिंह धनावत, वीरेंद्रसिंह गौड़, रामसिंह जाट, छोटेलाल जाट, रामचंद्र गुर्जर, नारायण पटेल, महेश भंडारी, हरिराम जुलवानिया, अनूप दरबार, मनोज भंडारी, मेवालाल,दिलीप औसारी, धर्मेंद्र सिंगारे, प्रदीप ओसारी, रामप्रसाद बारूड़, सतपाल निनामा, दिनेश यादव, अंतर यादव, मनोहर गावड़, सुनील भंडारी, घनश्याम यादव, दिलीप तोमर, गोकुल चौहान, विनोद कुमरावत, सतीश जाट, गोवर्धन दशाना, सुनील कामदार, जमुनालाल, रामनिवास मीणा, बैकुंठ पटेल, जीवन पटेल, रोहित कागट, नरसिंह, रोहित, चंपालाल, देवीसिंह, मुकेश, अंबाराम, दाऊद पटेल, पवन शर्मा, राजू ठाकुर, महेंद्र बाबा, इंदरसिंह ठाकुर, अभिषेक यादव, जितेंद्र प्रजापति, राजपाल पटेल,लोकेश जाट, सूरज सिंगारे, मुरली भाभर, अजय मकवाना, सुरेश, राजेश जाट, दीपक जाट, बुधियाजी, विशाल मीणा, नवीन पटेल, प्रवीण पाटील,आशीष वर्मा, नरेंद्र मीणा, सचिन मीणा, मनजीत जाट इत्यादि हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए। आदिवासी बाहुल्य वाली 15 पंचायतों में नारी सम्मान के फॉर्म भर कर जमा करने वाले नेताओं के नाम का वाचन रामकिशन बम ने किया संचालन बैकुंड पटेल ने किया और आभार घनश्याम भंडारी ने माना।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें