तेंदुए ने किया बकरियों का शिकार. इंदौर जिले के महू वन परिक्षेत्र के मलेंडी गांव में शनिवार रात्रि तेंदुए द्वारा 11 बकरियों का शिकार किया गया जिसमें 2 बकरियों को खा गया वहीं अन्य को पंजे मारकर घायल कर दिया था जिनकी बाद में मौत हो गई घटना की जानकारी मिलने पर वन अधिकारी मौके पर पहुंचे पूरी वेटरनरी चिकित्सकों को भी बुलाया गया जहांंं डॉक्टर राकेश सिसोदिया एवं टीम द्वारा पीएम करने के बाद बकरियों का अंतिम संस्कार कर दिया गया रहवासी क्षेत्र में तेंदुआ द्वारा के शिकार के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है वहीं वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है l गौरतलब है कि पूर्व मेंं भी तेंदुए द्वारा गाय व अन्य पशुओं कााा शिकार किया वहीं क्षेत्र मेंंं बाघ के होनेेेे के चलते भी दहशत का माहौल बनााा हुआ है l
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें