
महू में आगजनी पथराव की घटना के बाद प्रशासन सतर्क शांति बहाल
दिनेश राठौर महू l रविवार रात्रि भारत क्रिकेट टीम की जीत के जश्न जुलूस के बाद उपजै विवाद के चलते आगजनी एवं पथराव की घटनाएं हुई जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर आशीष सिंह डीआईजी श्री अग्रवाल एवं क्षेत्रीय विधायक उषा ठाकुर भी महू पहुंचे एवं घटनास्थल क्षेत्र का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश देने के बाद भारी पुलिस बल तैयार कर दिया गया वहीं पुलिस ने मामले में 17 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया है l
पत्ती बाजार क्षेत्र में आगजनी.. उपद्रवी होने पतती बाजार चौराहे पर उपद्रवीयो ने चार पहिया वाहनों के कांच फोड़ते हुए एक कार एवं तीन दो पहिया में आग लगा दी वही अन्य क्षेत्रों में भी दो पहिया हुआ चार पहिया वाहनों में आग लगाने की जानकारी मिली है जिन्हें देर रात ही पुलिस एवं केंट बोर्ड ने हटाते हुए थाने पर पहुंचा दिया l
महू प्रेस क्लब अध्यक्ष के घर पथराव… प्रेस क्लब अध्यक्ष राधे कौशल के घर पर पतराव करने के साथ नीचे दुकान में आग लगाने का प्रयास भी किया गया वहीं उपद्रवि ने दुकानों पर लगे कैमरे भी तोड़ कर साथ में ले गए यहां के घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है पत्रकारों ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है l
चौराहा पर लगाया पुलिस बल… घटना के बाद शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है वहीं ग्रामीण थाना प्रभारीयो को भी शहर में कानूनी व्यवस्था के तहत पुलिस बल के साथ लगाया गया है जिसमें लगभग 300 से अधिक पुलिस जवान शामिल है
एसपी का शहर भ्रमण… ग्रामीण एसपी श्रीमती हितिका वासल एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी एसडीओपी दिलीप सिंह चौधरी इतनी देर रात सुबह शहर मैं विवाद के घटनास्थलों का भ्रमण कर आवश्यक निर्देश दिए एसपी ने कहा कि आसामाजिक तत्वों को बक्सा नहीं जाएगा l