
मानपुर में 53 लाख की लागत से निर्मित बोहरा समाज की नवनिर्मित मल्टी का लोकार्पण
मानपुर से इस्माइलसैफ़ी…
विगत दिनों मुम्बई से पधारे प्रमुख अतिथि विश्व बोहरा समाज धर्मगुरु के शाही परिवार के वरिष्ठमेहलम भाई साहब,व याह्याभाईसाहब ने रेड फीता खोलकर अस्पताल मार्ग पर स्थित नव निर्मित कमर्शियल मल्टी का लोकार्पण किया। लोकार्पण समारोह के विशेष अतिथि थे महू के आमिल साहब शेख गुलाम अब्बास शेख सैफुद्दीनभाई रामपुरा वाला,कर्जन हसना कमेटी इंदौर के मुल्ला काईद जौहर भाई लोखंडवाला। समारोह का संचालन किया मानपुर समाज प्रमुख मोइज़ केज़ार भाई आरिफ ने। इस अवसर पर महू से पधारे मुल्ला मोहम्मद टीनवाला,खुज़ेमा बेगवाला, मानपुर बोहरा समाज के वरिष्ठ समाज़ सेवीगण,
हुसैनकाका खुर्दीवाला,केज़ारआरिफ,अब्बाससैफ़ी,
सादिक टीनवाला,यूनुसहैदरी,हुसैन देपालपुरवाला,
जोयब बुरहानी विशेष रूप से उपस्थित थे! अतिथियों का स्वागत सम्मान समाज व जमात के मोइज़ आरिफ,
कुतबुद्दीन सैफ़ी,मुरतुज़ा जमाली,बुरहानी मानपुरवाला, मुरतुज़ाखेड़ीवाला,हकीमुद्दीनसैफ़ी,मुस्तुफाबड़ीदुकानवाला,सीए ताहेर खुर्दीवाला,मुरतुज़ाहैदरी,होज़ेफ़ा टीनवाला,कौसर देपालपुरवाला आदि ने किया। मानपुर बोहरा समाज़ के प्रवक्ता इस्माइलसैफ़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कमर्शियल काम्प्लेक्स में दो दुकानें व छ फ्लेट बनाए
गए। इसके निर्माण में विश्व बोहरा सधर्मगुरु के धर्मगुरु
सैय्यदना आलीकदर मुफ़द्दल सैफुद्दीन मौला ने करम और
अहसान फरमाकर मानपुर जमात को 46 लाख रुपए की राशि इनायत की है। मानपुर बोहरा समाज के लोगो ने भी महू आमिल शेख गुलाम अब्बास
भाई रामपुरावाला व मुल्ला काईद भाई लोखंडवाला के आग्रह पर दो लाख की
राशि एकत्रित कर निर्माण कार्य में भेट की है। औऱ भी अभी देनदारी बाकी है। समाज़ प्रमुख मोइज़ आरिफ ने बताया कि देनदारी की राशि महू व इंदौर के समाजजनों से जुटाने का प्रयास समाज करेगा।लोकार्पण समारोह का संचालन मोइज़ आरिफ ने किया व मुम्बई,महू,इंदौर से आए प्रमुख अतिथियों व समाज जनों का आभार कुतबुद्दीन इस्माइल
सैफ़ी ने माना l