
रमजान के लिए मानपुर पधारे धर्मगुरु सैयदना साहब के शिष्य मुल्ला हुसैन भाई शब्बीर हुसैन बदरी की आगवानी
मानपुर से इस्माइलसैफ़ी ….रमज़ान माह के लिए दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरु डाक्टर सैय्यदना आलीकदर मुफद्दब सैफुद्दीन साहब के शिष्य अल जामेआ युनिवर्सिटी सूरत गुजरात के स्टूडेंट मुल्ला हुसैनभाई पिता शब्बीर भाई बदरी का विगत दिनों मानपुर आगमन हुआ। मुल्ला हुसैनभाई बदरी प्रतिदिन नमाज़ के साथ ही धार्मिक व सामाजिक प्रवचन भी दे रहे है बोहरा समाज का रमज़ान का पहला रोज़ा 28 फरवरी से प्रारम्भ हुआ है। प्रतिदिन समाज मे सामूहिक भोज के आयोजन समाज बंधुओं द्वारा किए जा रहे है। परम्परा अनुसार प्रतिदिन रोज़ा इफ्तारमें दूध व खजूर
की व्यवस्था स्वर्गीय अतिकाबेन असगर अली सैफ़ी परिवार मानपुर द्वारा की जा रही है जो सतत तीस दिनों तक जारी रहेगी। मुल्ला हुसैनभाई बदरी के
मानपुर आगमन पर समाज के प्रमुख मोइज़आरीफ,जमात
व समाज के वरिष्ठ जोयब भाई
बुरहानी, पदाधिकारीगण कुतबुद्दीन सैफ़ी, होज़ेफ़ा टीनवाला, कौसर देपालपुरवाला,
अब्बास सैफ़ी,.मुरतुज़ा जमाली,
मुस्तुफा इज़्ज़ी, मुरतुज़ा हैदरी,
बुरहानी मानपुरवाला,
मुरतुज़ा खेड़ीवाला, मुदर खुर्दी वाला हकीमुदद्दीन सैफ़ी, मुफद्दल टीनवाला समारोह पूर्वक आगवानी कर विश्व बोहरा धर्मगुरु डाक्टर सैय्यदना मुफ़द्दल
सैफ़ुद्दीन साहब का आभार व्यक्त कर सैयदना साहब की दिर्घायु होने की प्रभु से कामना की। समाज़ के प्रवक्ता इस्माइलसैफ़ी ने पधारे आमिल साब मुल्ला हुसैन बदरी व समाज जनों का आभार व्यक्त कर सामाजिक व धार्मिक कार्यो में अपनी सहभागिता प्रदान करने की अपील की है।