♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

श्री राम कथा..मेरे राम- सबके राम, 20 फरवरी से कोदरिया में

महू.. कोदरिया में श्री राम कथा..मेरे राम- सबके राम, का भव्य आयोजन 20 फरवरी 2025 गुरुवार से सुबह 11 बजे शोभा यात्रा के साथ प्रारंभ होगी, आयोजक विजय पाटीदार भूत व संजय शर्मा मामा ने बताया कि जोधपुर राजस्थान के अंतरराष्ट्रीय संत बाल ब्रह्मचारी श्री कृपारामजी महाराज के श्रीमुख से दिनांक 20 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक नौ दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा..मेरे राम-सबके राम का वाचन श्री गणेश कोल्ड स्टोरेज कोदरिया महू पर दोपहर 1 बजे से 4.30 बजे तक होगा। कथा शुभारम्भ 20 फरवरी को सुबह 11 बजे से बालाजी मंदिर ब्राह्मण धर्मशाला से कथा स्थल तक भव्य शोभायात्रा के साथ होगा। कथा समापन दिवस 28 फरवरी को प्रसादी भण्डारे का आयोजन भी रखा गया है। प्रख्यात संत श्री कृपारामजी महाराज के श्रीमुख से कोदरिया में तीसरी कथा होगी सन् 2021 में श्री हनुमान कथा, सन् 2022 में श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन आयोजकगण करवा चुके है। कोदरिया सहित सम्पूर्ण महू क्षेत्र कि धर्मप्रेमी जनता का श्री राम कथा को लेकर उत्साह का माहौल है। आयोजक गण कि ओर से महू क्षेत्र के समस्त भक्तगणो से निवेदन है कि श्री राम कथा में शामिल होकर धार्मिक ज्ञान गंगा का लाभ लेवे ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles