
गौतमपुरा पुलिस ने ग्राम चंबल में फायरिंग करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
Indore l पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)श्रीमति हितिका वासल के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री रूपेश द्विवेदी,अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस)अनुभाग देपालपुर श्री संघ प्रिय सम्राट के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गौतमपुरा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी ।
गौतमपुरा के अपराध क्र. 16/25 धारा 125 ,109, 3(5) BSN में आरोपी विजय बाथम पिता जगदीश बाथम निवासी देपालपुर जिला इंदौर जो ग्राम चंबल में अपने साथियों के साथ मुंदड़ा परिवार के सदस्यों को जान से मारने की नीयत से अपने साथियों के साथ फायरिंग की थी जिसे आज गिरफ्तार किया गया है जिससे फरार आरोपियों के सम्बन्ध में व फायरिंग करने बाले हथियारों के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है पुलिस टीम ने आज मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी को पकड़ा उक्त कार्यवाही में निरी.अरुण कुमार सोलंकी, उनि. दीपक कुमार बघेल ,सउनि. भारत सिंह , प्र. आर. रमेश गुर्जर, प्र. आर. अजय कुमारिया , जितेंद्र राठौर, आर. दीपेन्द्र सिंह गुर्जर सायबर एक्सपर्ट रवि तिवारी , आदित्य प्रताप सिंह, अमित, प्रकाश सिसौदिया, श्रीपाल, सैनिक राधेश्याम, राम सिंह, रामेश्वर, मनोज, राम सिंह की सराहनीय भूमिका रही।