♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

श्री एकेडमी की पहलवान दीक्षा ने जीता महापौर केसरी  खिताब 

इंदौर छोटा नेहरू स्टेडियम में दिनांक 31 जनवरी से 2 फरवरी तक अखिल भारतीय महापौर केसरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में ग्राम कोदरिया स्थित विद्यालय श्री एकेडमी की उभरती हुई राष्ट्रीय पदक विजेता बालिका पहलवान दीक्षा सान्यास ने अखिल भारतीय महापौर केसरी प्रतियोगिता 2025 में 40 किलोग्राम फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में अपने वजन में प्रथम स्थान प्राप्त कर गुर्ज एवं 11000 रुपए की राशि प्राप्त की।वर्तमान में दीक्षा चंदगीराम व्यायामशाला महू में कुश्ती एकेडमी में कुश्ती कोच किशोरी पहलवान से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।दीक्षा ने पिछले दो वर्षों में महापौर केसरी के आयोजन में द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया था।पिछले 4 वर्षों में दीक्षा ने राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में 4 बार मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में करते हुए राष्ट्रीय रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त किए हैं।दीक्षा की सफलता के इस सफर में उनके पिता संजय सान्यास व माता प्रिया सान्यास के साथ वाल्मीकि व्यायाम शाला के संचालक मन्नू चौहान पहलवान, विशाल कौशल व स्कूल डायरेक्टर होने के साथ राष्ट्रीय पहलवान राजेश पाटीदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। दीक्षा की इस उपलब्धि पर जनपद अध्यक्ष सरदार मालवीय, ग्राम पंचायत सरपंच सतीश डावर, जनपद प्रतिनिधि सुनीता लाहौरे,महेश यादव ,वासुदेव यादव , बीईओ दीपशिखा आंचले,बीआरसीसी अनुराग भारद्वाज , संकुल प्राचार्या सुधा पटेल ,श्री एकेडमी की प्राचार्या हेमलता पाटीदार, सुरेश खंडेलवाल , कैलाश दत्त पांडे ,संजय शर्मा मामा ,अभिषेक मारोलिया ,बलवंत सोनकर ,माखन सोनकर ,भंडारी पहलवान,अश्विनी सोनकर ,विश्वामित्र पुरस्कार विजेता शिवराम पहलवान,हिंद केसरी राकेश पटेल,अरविंद पटेल, मिश्रीलाल पाटीदार पहलवान , सुन्नू यादव पहलवान,सुभाष पाटीदार,विजय सुले पहलवान तथा सभी शिक्षकों ने बधाई प्रेषित की एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles