मध्य प्रदेश के महू के वेटरनरी मैदान… जय बापू जय भीम जय संविधान यात्रा समापन पर आयोजित आमसभा में राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं को ‘बब्बर शेर’ कहकर पूछा, “कैसे हैं आप लोग?” उन्होंने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव से पहले कुछ लोग संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे थे।
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि जिस दिन संविधान खत्म होगा, उस दिन देश के गरीबों, दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों के लिए कुछ नहीं बचने वाला। उन्होंने कहा कि इनका यही असली उद्देश्य है।राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि देश में सभी बड़े कॉन्ट्रैक्ट दो-तीन अरबपतियों को दिए जा रहे हैं और अडाणी और अंबानी जैसे लोगों को पूरा धन सौंपा जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि संविधान से पहले इस देश में गरीबों, दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के कोई अधिकार नहीं थे। अधिकार सिर्फ राजा-महाराजाओं के पास थे। राहुल ने बताया कि वह बदलाव स्वतंत्रता संग्राम के बाद आया, जब आपको जमीन का अधिकार और अन्य अधिकार दिए गए। उन्होंने यह आरोप लगाया कि बीजेपी और आरएसएस आजादी से पहले वाले हिंदुस्तान की कल्पना करते हैं, जहां सिर्फ अडाणी और अंबानी जैसे लोग ही अधिकार रखते थे।मोदी जी जातिगत जनगणना से डरते हैं गांधी ने जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “मोदी जी जातिगत जनगणना कराने से डरते हैं और वे इसे कभी नहीं करेंगे। श्री गांधी ने कहा कि जिस दिन संविधान खत्म हो गया पिछड़ा दलित और अन्य फिर से गुलाम बन जाएंगे इस देश में आईआईटी और आई एम करने वाले छात्र भी बेरोजगार घूम रहे हैं तो आप लोगों को रोजगार कहां से मिलेगा l कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भाजपा के नेता गंगा नहा रहे हैं गंगा नहाने से देश नहीं चलेगा संविधान को बचाना हेतु लोगों को आगे आना होगा सभा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ दिग्विजय सिंह आदि नेता उपस्थित थे l सभा में नेेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंगार प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने श्री गांधी व खड़गे का स्वागत कर मोमेंटो दिया l
♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦
|