राधे श्याम फुटबॉल ट्रॉफी पर यंग ब्रदर्स का कब्जा
- महू। धारनाका यू आर मंच द्वारा आयोजित राधेश्याम यादव स्मृति जिला स्तरीय फुटबॉल स्पर्धा महू की यंग ब्रदर्स क्लब में जीत का अपना कब्जा जमाया। उसने कशमकश पूर्ण मुकाबले में न्यू महू एकेडमी धारनाका को ट्राई बेकर में पराजित किया। राधेश्याम यादव स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का का शानदार समापन हुआ। फाइनल मुकाबला दूधिया रोशनी में शाम 7 बजे से खेला गया। इस मैच को देखने के लिए हजारों दर्शक मौजूद थे । धारनाका युवा मंच द्वारा आयोजित प्रतियोगिता विगत एक सप्ताह से चल रही थी ।मंच के संरक्षक भाजपा नेता राम किशोर शुक्ला ने बताया कि दूधिया रोशनी में खेला गया मुकाबला काफी कश्मकश्म पूर्ण रहा। मैच के शुरुआत से ही दोनों टीमों ने गोल करने के लिए लगातार एक दूसरे पर हमले की लेकिन किसी को भी सफलता नहीं मिली । मध्यांतर के बाद यह मैच और तेज हो गया था दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को कई अवसर मिले गोल करने के लिए लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। निर्धारित समय में निर्णय नहीं होने पर ट्राई ब्रेकर का सहारा लिया गया जिसमें यंग ब्रदर्सक्लब ने विजय होकर इस प्रतियोगिता पर अपना कब्जा जमाया।
अंतिम मुकाबले के अतिथि सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जनरल बी एस सिसोदिया तथा इंदौर नगर निगम के महापौर पुष्प मित्र भार्गव थे। अतिथियों का स्वागत राम किशोर शुक्ल डॉ राम आशीष शुक्ला मंच के अध्यक्ष विश्वास दुबे त्रिलोक वर्मा राजेंद्र पवार सत्तार भाई बिट्टी अहीर मनोज यादव आदि ने किया
पुष्प मित्र भार्गव ने कहा कि वह स्कूल व कॉलेज के दिनों में फुटबॉल खेलते थे और उस समय यंग ब्रदर्स टीम का मैच देखने के लिए विशेष रूप से महु आया करते थे। मऊ में सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं बल्कि खेल को प्यार करने वाले दर्शक भी हैं जो आज यहां के दर्शकों ने दिखा दिया ।उन्होंने कहा कि आज दर्शनों की संख्या को देखते हुए लगता है कि यह इंदौर का t टॉनि कानर का कवि सम्मेलन है धारनाका के शेर किसी से कम नहीं है। भार्गव ने कहा कि राम किशोर शुक्ला बधाई के पात्र हैं जो लगातार चोपन वर्षों से प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे हैं यह अपने आप में बड़ी बात है। लेफ्टिनेंट जनरल सेवा निवृत्ति बी एस सिसोदिया ने कहा कि वे एक अच्छे खिलाड़ी हैं और फुटबॉल उनका प्रिय खेल है ।महू में फुटबॉल को जो महत्व मिलता है वह काबिले तारीफ है मैं इसकी प्रशंसा करता हूं यहां के दर्शन भी खिलाड़ियों को पूरा प्रोत्साहित करते ।हैं इसके बाद अतिथियों ने विजेता तथा उपविजेता टीम को पुरस्कार वितरित किए।अंत में राम किशोर शुक्ला ने माना। संचालन सुंदर दास हेमनानी ने किया।