
अभिव्यक्ति — दर्द महू कि राज+नीति का !
संजय शर्मा मामा एडवोकेट महू
महू- 2023 विधानसभा चुनाव का घटनाक्रम व कुछ दिन पूर्व पराजित कांग्रेस उम्मीदवार, अब भाजपाई ने जो कथित आर एस एस द्वारा गढ़ी कहानी का बखान प्रेस वार्ता में किया। डा.अंबेडकर नगर महू विधानसभा क्षेत्र कि जनता के साथ विश्वासघात होकर सार्वजनिक व राजनीतिक क्षेत्र में कार्यरत सर्वदलीय युवा पीड़ी को हतोत्साहित कर उनके उज्जवल भविष्य पर कांटे बोने कि सोची समझी रणनीति के तहत लिखी गई स्क्रिप्ट है ।विधानसभा चुनाव के चार माह पश्चात राष्ट्रीय दल के पराजित दलबदलू प्रत्याशी का खुद को शहीद बताने का महिमामंडन जो स्थानीय पत्रकारो के समक्ष किया, वह लोकतंत्र कि हत्या है वह भी संविधान निर्माता बाबा साहेब कि जन्मभूमी पर, उसने देशभर मे महू कि गरिमा को कलंकित किया है। महू से आमने सामने चुनाव लड़ने वाले तीनो प्रमुख प्रत्याशी अब एक ही दल के होकर चूहा बिल्ली का खेल, खेल रहे है, महू कि जनता खुद को ठगा महसूस कर रही। सत्तारूढ भाजपा का एक धड़ा विधानसभा चुनाव में कमल कि जगह चुनाव चिन्ह गिलास का प्रचार कर बागी पूर्व विधायक कांग्रेस का समर्थन कर रहा था । वही कांग्रेस का एक धड़ा दलबदलू कांग्रेस उम्मीदवार का खुला विरोध कर बागी कांग्रेसी पूर्व विधायक का समर्थन व चुनाव चिन्ह गिलास का प्रचार कर रहा था। भाजपा कि विजयी विधायक बहनजी व गिलासछाप भाजपाईयो में तलवारे खिंची हुई है, वही बागी कांग्रेसी पूर्व विधायक गिलास हाथ में लेकर भाजपाई हो गए । जमानत जब्त कराने वाले आज्ञाकारी नेताजी फुटबाल बनकर भाजपा में शहीद व कांग्रेस से अनुमति का गुणगान कर दोनो हाथ में लड्डू रख बुड़ापा सुधारने कि कोशिश कर रहे है।
भगवान परशुराम व संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर कि जन्मभूमि एवं आदिवासी नायक टंट्या मामा कि कर्मभूमि को राजनीतिक इतिहास में जो कलंकित कर लोकतंत्र कि हत्या कि है , एक मंच पर बहनजी, दरबारजी, शुक्लाजी तीनो एक साथ होगे उस दिन महू कि जनता अपने मत कि सरेआम निलामी को देखेगी व बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकरजी भी ऊपर से अपनी जन्मभूमि कि बेचारी जनता कि हार को देखकर विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र कि हत्या पर दुखी होगे। इसका असर आने वाले समय में महू कि राजनाति में देखने को मिलेगा। सभी जिम्मेदारो को इस कलंकित करने वाले ऐतिहासिक राजनीतिक षड़यंत्र के परिणाम का सामना करना होगा। स्थानीय राजनीतिक दलो के कार्यकर्ता व महू कि जनता इसका करारा जवाब जरुर देगी।
यह लेख महू कि जनता का दर्द है ।