♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

राहुल गांधी की तीन सभा में किए गए खर्च मे जमीन बेचना पड़ी …..अंतर सिंह दरबार

दिनेश राठौर…..महू के पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार द्वारा स्थानीय ड्रीमलैंड चौराहे पर नेहरू प्रतिमा के सामने अपने अनेक साथियों सहित सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:30 तक धरना प्रदर्शन करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल से 2 जून 2016, 30 अक्टूबर 2018, 26 नवंबर 2022 को राहुल गांधी सभा किए गए खर्च57,73,245 रुपए मेरे द्वारा किए गए थे जिसमें से विशाल पटेल ने ₹5 लाख एवं मोती सिंह पटेल द्वारा ₹50 हजार रुपए मुझे दिए गए थे कूल रुपए 52,23,245 मुझे कांग्रेस कमेटी से लेना बाकी है उनके कहे अनुसार ही मेरे द्वारा खर्च किए गए थे और अनेकों बार भोपाल जाकर मांगने पर भी मुझे खाली हाथ ही मुझे लौटना पड़ा मेरे द्वारा चार दिन पहले जमीन बेची जाकर भुगतान किया गया है( जमीन बेचने के दस्तावेज भी बताए गए उसके बावजूद भी खनूजा टेंट वालों का भुगतान पूरा नहीं किया गया अभी बाकी है इस संबंध में एसडीएम महू को ज्ञापन दिया गया और दरबार द्वारा बताया गया कि यह भुगतान नहीं मिलने की दशा में कानूनी कार्यवाही की जाने के लिए न्यायालय जाना होगा
ज्ञात रहे की पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे और तीन बार लगातार चुनाव हारने के कारण कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया था इसलिए निर्दलीय चुनाव लड़े उसके बाद भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए किए गए धरने प्रदर्शन में दरबार समर्थक जो हमेशा उनके साथ रहते हैं उपस्थित हुए

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles