किशनगंज ओवहरब्रिज के निर्माण में शिथिलता आने से वाहन चालक हो रहे परेशान
एमपी आरडीसी के टोल रोड पर स्थित महू कब्रस्तान से अंबेडकर स्मारक के बीच रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण लोक निर्माण विभाग ब्रिज कॉरपोरेशन निर्माण निगम द्वारा बनाया जा रहा है जो कि लंबे समय से काम बहुत धीरे-धीरे हो रहा है जिससे आम जनता को परेशानी बढ़ गई है ।इस कारण से किशनगंज से महू को जोड़ने वाला एक मात्र रेलवे ब्रिज पर यातायात का दबाव बढने से आए दिन जाम की स्थिति बनती है विशेष कर रविवार एवं छुट्टी वाले दिवस बाहर से यात्री जाम गेट, पातालपानी,कालाकुंड,जानापाव, चोरल डेम आदि पर्यटन स्थल पर जाते हैं उनके आने जाने में उन्हें जाम का सामना करना पड़ता है ।समस्या को गंभीरता से लेते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शक्ति सिंह गोयल ने आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दिपेश गुप्ता जी से उनके इंदौर स्थित कार्यालय पर चर्चा कर ज्ञापन देकर चेतावनी दी कि यदि समय अवधि में ओवहरब्रिज का निर्माण नहीं हुआ तो धरना दिया जाएगा। इस ज्ञापन के बाद में अधिकारियों ने अति शीघ्र ही कार्य प्रारंभ करने एवं पुल का निर्माण कार्य पूर्ण समय अवधि में करने का आश्वासन दिया है।