रक्षाबंधन के पावन पर्व पर मध्यप्रदेश पुलिस को श्री एकेडमी की बालिकाओं ने बांधे रक्षासूत्र
महू lकोतवाली स्थित इंदौर जिला ग्रामीण के एएसपी कार्यालय महू में श्री एकेडमी कोदरिया की बालिकाओं ने रक्षाबंधन पर्व मनाया।शिक्षिका आरती रायक एवम खेल शिक्षक ललीतेश बैरागी के साथ श्री एकेडमी की नन्ही बालिकाओं ने एएसपी कार्यालय महू में इंदौर जिला ग्रामीण एएसपी श्री रूपेश द्विवेदी जी एवम स्टाफ को रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में रक्षा सूत्र बांधे एवम सभी देशसेवा में संलग्न सेवकों के लंबे जीवन की कामना की ।बालिकाओं ने एएसपी महोदय के समक्ष देश रक्षा में सर्वस्व न्योछावर करने वाले, ईमानदारी से देश सेवा करने वाले सेवकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। एएसपी महोदय ने नन्ही बालिकाओं को बताया कि हमारा कार्य ही देश एवम देशवासियों की सेवा करना है और आप सबकी सेवा के लिए ही हम इस शासकीय सेवा में आए हैं।बालिकाओं ने रक्षासूत्र बांधकर सभी को मिठाई खिलाई एवम पुलिस स्टाफ द्वारा बालिकाओं को आशीर्वाद स्वरूप भेट दी गई। संस्था के डायरेक्टर राजेश पाटीदार ने महू पुलिस को रक्षा सूत्र बांधने के लिए सभी बालिकाओं को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।