सभा में बोले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी व नेता प्रतीपक्ष उमंग सिंगार
दिनेश राठौरl स्वर्गीय प्यारसिंह निनामा की 21वी पुण्यतिथि पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी व नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार श्रद्धांजलि देने पहुंचे खुर्दी..
महू-इंदौर- जिला कांग्रेस प्रवक्ता जुगनू जादवसिंह धनावत ने बताया स्वर्गीय प्यारसिंह निनामा व बेटे स्वर्गीय दिनेश निनामा की 21वी पुण्यतिथि पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी व नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार श्रद्धांजलि देने पहुंचे गृह गांव खुर्दी। सर्वप्रथम प्यारसिंह निनामा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की। सभा को संबोधित करते हुए जीतू पटवारी ने कहा प्यारसिंह निनामा आदिवासियों के मसीहा थे आज से 21वर्ष पहले जब उनकी हत्या हुई तो मैं युवक कांग्रेस का जिला अध्यक्ष था हत्या के बाद जब मैं उनके घर आया पूरी दीवारें और छत खून से लाल थी दरिंदों द्वारा सोते हुए व्यक्ति की ऐसी निर्मम हत्या बहुत दुखद थी। उमंग सिंगार ने कहा भाजपा सरकार अगर झूठे प्रकरण बनाकर आदिवासियों पर ऐसे ही अत्याचार करेगी तो उसका मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। सदाशिव यादव ने कहा भाई महेश निनामा और आदिवासी समाज को डरने की जरूरत नहीं कांग्रेस का हर कार्यकर्ता आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, विधायक हीरालाल अलावा, जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव, पूर्व विधायक पांचीलाल मेड़ा, जिला प्रभारी गजेंद्रसिंह सिसोदिया, राधेश्याम मुवेल, महेश निनामा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर पटेल,जिला पंचायत सदस्य कन्हैयालाल ठाकुर, रूमा भूरु भाई, रुक्मणी निनामा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैलाशदत्त पांडे, सिमरोल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक सैनी,जुगनू जादवसिंह धनावत, शक्तिसिंह गोयल, विजेंद्रसिंह चौहान, जीतू ठाकुर, कमल चौधरी,युवक कांग्रेस अध्यक्ष गजेंद्र राठौर, रमेश गेहलोत, आसाराम बारूड़, सत्यनारायण दाजी, यादवसिंह चौहान, बैकुंठ पटेल, मनमोहन गुनावत, धर्मेंद्र बिरथरे, महेंद्र गोस्वामी, दिनेश भंडारी, जनपद प्रतिनिधि अशोक आंजना, विलीन पाटीदार, विक्रम सिसोदिया, मनीष वर्मा, रेखा मनोहर गावड़, सुमन वरदानसिंह मकवाना, रामप्रसाद बारूड़, दिनेश कटारे, धर्मेंद्र सिंगारे, नारायण पटेल, छोटेलाल जाट, रामचंद्र गुर्जर, दिनेश सलवाडिया, संजय शर्मा, विष्णु हारोड़, विष्णु मालवीय, दिलीप गोयल, अंतर यादव, गोविंद टेलर, रवि मीणा, धर्मेंद्र चौहान, गोविंद शर्मा, मोहन अग्रवाल,दाऊद पटेल, मंसूर पटेल, रशीद पटेल, हुकम आंजना, सुभाष पटवारी,मुहीद खान,वीरेंद्र ठाकुर, रोहित कागट,शैलेंद्र जाट, लोकेश जाट, अनुप जाट, महेश वर्मा, पुनीत शर्मा, शेखर मालवीय, राम पटेल, दिनेश पंचोली, साकिर खान, इरशाद कुरैशी, सद्दाम पटेल, विजय पटेल, प्रीतम वर्मा, हरिराम चौहान, विवेक सकोरिया, प्रवीण पाटिल, आर एस रावत, राजाराम गुर्जर, सुंदरलाल निनामा, तुलसीराम भूरिया, धन्नालाल सुमरा, रतनसिंह निनामा, मुरली निनामा, हरि भाई,दौलतसिंह मीणा, घनश्याम यादव, छोटेलाल परमार, अशोक चौधरी, गौरीशंकर चौधरी, प्रकाश चौधरी, रमेश सिसोदिया, मुरारी पटेल, रवि पटेल, भगवान चौधरी, मनीष पटेल, आशीष जैन, अजय धनावत, लाखन दरबार, ओम पटेल, सचिन गुप्ता,अभिषेक यादव, नरेंद्र बुंदेला, यदुनंदन पाटीदार, सुनील यादव, चेतन चांदा, गोलू पटेल,दिनेश जमीदार, शिव प्रकाश भूरिया, दिनेश गावड़, अशोक टाटू, नरेंद्र मीणा, रोहित ठाकुर, दिगपाल तोमर, मुख्तियार पटेल, अरविंद गुनावत, राहुल दादक, मुकुल मीणा, किशोर औसारी, इत्यादि हजारों लोगों व माता बहनों ने श्रद्धांजलि अर्पित। श्रद्धांजलि सभा का संचालन मनमोहन गुनावत व बैकुंठ पटेल ने किया और आभार महेश निनामा ने माना।