आजादी का महापर्व 15 अगस्त- देशभर में होंगे झंडा वंदन के आयोजन
महू l देश की आजादी का 78 वा स्वतंत्रता दिवस देश भर में हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाएगा एक सप्ताह से घर-घर तिरंगा के आयोजन चल रहे हैं l. देश के लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव झंडा वंदन कर सलामी लेंगे शासकीय विभागों में प्रमुख अधीनस्थों की उपस्थिति में झंडा वंदन करेंगे नगर पालिका नगर निगम नगर पंचायत जिला पंचायत जनपद पंचायत पर अध्यक्ष झंडा वंदन करेंगे ग्राम पंचायत की चौपाल पर सरपंच आजादी के महापर्व पर झंडा वंदन करेंगे l. आजादी की 77 में महापर्व पर झंडा वंदन करने के साथ प्रगति के पथ पर आगे बढ़ने के संदेश दिए जाएंगे देश आज किस हाल में गुजर रहा है सब जानते हैं हर व्यक्ति पर कर्ज है यह मैं नहीं सरकार के आंकड़े कहते हैं आजादी के 78 वर्षों बाद भी स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश पिछड़ा हुआ है निजीकरण के चलते यह क्षेत्र आम आदमी की पहुंच से दूर हो गए हैं सरकार भलई लाख दावे करें इन पर अंकुश नहीं लगा वहीं भ्रष्टाचार रूपी रावण चारों ओर कलयुग में अपने पांव तेजी से फैला रहा है जहां जाओ वहां बिना लेनदेन के काम नहीं होता जनप्रतिनिधि शिकायत के बाद मेरा काम करवाने की बात कहते हैं पर वह भी चक्रव्यूह में उलझे हुए हैं अपने ही देश में किसानों को फसलों का उचित दाम न मिलना एक विडंबना ही कहीं जा सकती है और वह इसके लिए लड़ाई भी नहीं लड़ना जानता आज के इस दोर में जातिवाद तेजी से फेल रहा है और नेता अभी उसे भुनाने में लगे हैं देश के आजादी के महापर्व की सबको बहुत-बहुत बधाई …