♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

वीर योद्धा राठौर समाज के गौरव दुर्गादास राठौड़ की आज जयंती

दिनेश राठौर l    मारवाड़ के  वीर योद्धा दुर्गादास राठौड़ कि आज जयंती है जिन्होने मुगल शासक औरंगज़ेब को युद्ध में पराजित किया था। दुर्गा दास राठौड़ को 17वीं सदी में जसवंत सिंह के निधन के पश्चात् मारवाड़ में राठौड़ वंश को बनाये रखने का श्रेय जाता है। यह करने के लिए उन्हें मुग़ल शासक औरंगज़ेब को चुनौती दी थी उज्जैन के चित्र गांड पर आज भी श्री दुर्गा दास राठौर की प्रतिमा बनी हुई है राठौर समाज द्वारा वीर दुर्गादास राठौड़ की जयंती मंगलवार को देशभर मे जगह-जगह मनाई जाएगी l श्री राठौर की युद्ध कला और पराक्रम की गाथा इतिहास के पन्नों में आज भी अंकित है कथा पुराणों में उनकेेे नाम का उल्लेख किया जाता है देश एवं प्रदेश  की सरकार भी वीर दुर्गादास राठौड़ को याद करती है राजस्थान मेवाड़ में उनकी गाथाएं आज भी लोग गाते हैं और अपने बच्चों को उनकी युद्ध कला के बारे में जानकारी देते हैं धन्य श्री दुर्गा दास राठौर जी ने राठौर समाज के गौरव बनकर समाज का मान सम्मान बढ़ाया  न्यूज़ वार 24 परिवार की ओर सेे भी समाज की गौरव वीर श्री दुर्गादास राठौड़ के चरणों मेंं नमन

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles