♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

मामला चोरल डैम का -इंस्टाग्राम की चैटिंग पड़ी महंगी.. लूट के साथ मार भी पड़ी युवती सहित पांच गिरफ्तार

  Dinesh Rathore …..

MHOW l. इंदौर जिले के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोरल डेम पर मंगलवार रात्रि इंदौर के बिल्डर पुत्र के साथ हुई लूट की घटना का पुलिस ने 12 घंटे में पर्दा फासकर लूट के आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट का सामान एवं प्रयुक्त गई की गई पिस्तौल व  कार भी जप्त कर लि गई l. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती हितीका वासल (IPS) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश द्विवेदी एसडीओपी दिलीप सिंह चौधरी थाना प्रभारी हमेंद्र सिंह ने प्रेस वार्ता में ने बताया कि बडगोंदा थाना पर बुधवार तड़के 4:00 बजे के लगभग घायल अवस्था में आए एक युवक ने सूचना दी की उसके साथ मारपीट कर लूट की घटना हुई है तुरंत थाना प्रभारी बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी l.                                                        लूट का सामान बरामदपांच आरोपी गिरफ्तार…. फरियादी इंदौर विजय नगर निवासी रुद्रांश मिश्रा ने परिजनों के साथ रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें घटना की जानकारी देते हुए बताया गया इंस्टाग्राम पर चैटिंग करने वाली आलिया शेख ने उसे फोन करके और टीम क्षेत्र में घूमने की बात कही इस पर रुद्रांश राजी हो गया वह रात के 3:00 बजे के लगभग उसे लेकर चोरल डेम पहुंचा जहां पहले से प्लानिंग कर छुपे उसके साथियों ने उस पर हमला कर एक सोने की अंगूठी दो चांदी की अंगूठी मोबाइल लूट कर मारपीट की आलिया की तलाश… वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह द्वारा आसपास के क्षेत्र में नाकेबंदी कराई गई जिसके चलते जाम गेट की ओर जाते मिस्प्रीत सिंह संधू उसके साथी संजय डाबर विशाल डाबर आदित्य परमार व आलिया को गिरफ्तार कर लूट का सामान भी बरामद किया l.                  पिस्टल दिखा कर लूट.. आरोपियों ने युवक रुद्राक्ष को पिस्टल दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया आरोपियों से लूट का सामान बरामद करने के साथ प्रयुक्त की गई ऑडी कार  तमिलनाडु पासिंग आरोपी के दोस्त की है जप्त तक की गई.l                       

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Check Also
Close