♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

श्री एकेडमी के छात्र तन्मय एवं छात्रा अर्चिता ने इंदौर में जीती 10 किलोमीटर रात्रि रैनाथन

ग्राम कोदरिया स्थित विद्यालय श्री एकेडमी के विद्यार्थी तन्मय चौहान एवं अर्चिता चौहान ने इंदौर में आयोजित 10 किलोमीटर मानसून नाइट रन में हिस्सा लिया ।प्रतियोगिता में 2500 प्रतिभागियों एवं धावकों ने हिस्सा लिया ।प्रतियोगिता का आयोजन पितृपर्वत इंदौर पर रात में 9.30 बजे दिनांक 3 अगस्त को किया गया।श्री एकेडमी के डायरेक्टर राजेश पाटीदार ने आयोजन के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन में मंत्री श्री कैलाश जी विजयवर्गीय, विशेष अतिथि पाथ इंडिया लिमिटेड महू के नितिन जी अग्रवाल एवं विशाल मुग्दल थे । छात्र तन्मय चौहान ने 34 मिनट में बालक वर्ग में एवं अर्चिता चौहान ने लगभग 41 मिनट में बालिका वर्ग में 10 किलोमीटर की दूरी तय कर इंदौर रैनाथन में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।दोनो विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा ट्राफी एवं मेडल से सम्मानित किया गया, साथ ही नितिन जी अग्रवाल द्वारा दोनो खिलाड़ी को नगद राशि से सम्मानित किया गया।दोनो की इस सफलता पर बीइओ दीपशिखा जी अचाले , बीआरसी श्री अनुराग भारद्वाज ,जनपद अध्यक्ष सरदार मालवीय , महेश यादव , मनोज पाटीदार ,सुभाष पाटीदार ,इंदर तवर,सरपंच सतीश डावर,जनपद सदस्य सुनीता लाहौरै,बाल महोत्सव समिति अध्यक्ष सुरेश जी खंडेलवाल,वरिष्ठ खिलाड़ी संगठन अध्यक्ष कैलाश पांडे ,संजय शर्मा ,गौरव शर्मा ,स्काउट ASOC धीरज सोनी सर,संकुल प्राचार्या श्रीमति सुधा पटेल, स्काउट मास्टर ब्लॉक सचिव नारायण चौहान सर ,मिश्रीलाल सुले ,विजय पाटीदार , कोच पृथ्वीराज जी चौहान ,श्री एकेडमी की प्राचार्या हेमलता पाटीदार एवं शिक्षक स्टाफ ने उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बधाई दी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Check Also
Close