सप्ताह का सफरनामा
MHOW. (दिनेश राठौर). देर आए दुरुस्त आए… विधायक उषा ठाकुर का दूसरा कार्यकाल है शहर की वर्षों से यातायात समस्या को लेकर पहली बार मैदान में आई विधायक उषा ठाकुर ने अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए है देखना है कि अमल कितना होता है …. जन्मदिन में मंत्री … शहर के सदाबहार नेता समाजसेवी श्री मुकेश शर्मा का जन्मदिन हर वर्ष की तरह इस बार भी धूमधाम से मनाया गया जहां जल संसाधन विभाग के मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने शिरकत की मंत्री जी के आने की खबर के बाद विधायक व आमंत्रित नेता कार्यक्रम मैं पहुंचे और श्री शर्मा के साथ मंत्री जी का भी स्वागत किया जिसकी चर्चा चौराहे पर जारी है की मुकेश शर्मा भी भारी है l. सिमरोल पुलिस…. देश के प्रमुख शिक्षण संस्थान आईआईटी सिमरोल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को थाना प्रभारी टीम ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया पर अपने थाना क्षेत्र के होटल ढाबो एवं गांव में बिक रही अवैध शराब के माफियाओं पर भी क्या कार्रवाई होगी l. . खानापूर्ति का नोटिस …. हमेशा की तरह शहर में एक नोटिस DEO लैंड पर व्यावसायिक कार्य करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी लोगों ने सोचा कार्रवाई होगी पर होता है वही है जो मंजूरेअधिकारी होता है l. अंत में खबर.. 15 अगस्त के बाद तबादला उद्योग का दौर शुरू होगा विधानसभा के नेताओं ने भी सूची बनाना शुरू कर दि पर महोदया की चलेगी क्या देखना है l