♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

श्री एकेडमी कोदरिया में वर्ल्ड स्कार्फ डे मनाया

महूl ग्राम कोदरिया स्थित विद्यालय श्री एकेडमी में वर्ल्ड स्कार्फ डे मनाया गया ।आज सुबह स्काउट मास्टर राजेश पाटीदार के निर्देशन में श्री अकादमी के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय सोपान उत्तीर्ण सभी स्काउट गाइड विद्यार्थियों ने वर्ल्ड स्कार्फ डे के दिन एक दूसरे को स्कार्फ पहनाकर,सैल्यूट कर बधाइयां प्रेषित की ।
स्काउट प्रथम सुले ने स्कूल डायरेक्टर एवं स्काउट मास्टर राजेश पाटीदार को स्कार्फ पहनाकर बधाई प्रेषित की। स्काउट मास्टर राजेश पाटीदार ने सभी विद्यार्थियों को वर्ल्ड स्कार्फ डे पर बताया कि 1 अगस्त का दिन 1907 में ब्राउनसी द्वीप पर पहले स्काउट शिविर की याद दिलाता है। विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस पर, सभी सक्रिय और पूर्व स्काउट्स , स्काउटिंग की स्मृति के रूप में अपने स्कार्फ एक दूसरे को पहनाकर प्रोत्साहित करते हैं एवम इसके इतिहास की स्मृति को ताजा कर आपस में अपने स्काउट यात्रा के संस्मरण का आदान प्रदान करते हैं। सभी स्काउट एवम गाइड को ,स्काउट जिला संघ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष रमेशचंद्र अग्रवाल,ASOC धीरज प्रसाद सोनी,जिला ट्रेनिंग काउंसलर कुणाल मिश्र ,महू ब्लॉक सेक्रेटरी नारायण प्रसाद चौहान ,स्कूल प्राचार्या हेमलता पाटीदार ने सूचना के माध्यम से बधाई प्रेषित की ।कार्यक्रम का संचालन गाइड भूमिका केलोत्रा एवं गाइड भूमिका पाटीदार ने किया तथा कार्यक्रम का आभार गाइड वंशिका पाटीदार ने माना ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles