♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

मध्यप्रदेश मे आदिवासियों पर अत्याचार बड़ा – कांतिलाल भूरिया

महू lआदिवासी नेता स्वर्गीय प्यारसिंह निनामा की पुण्यतिथि के अवसर पर विशाल आदिवासी सम्मेलन व सभा का आयोजन खुर्दी क्षेत्र में किया गया जिसमें सैकड़ों लोग जमा हुए l कार्यक्रम मैं प्रमुख रूप से मध्य प्रदेश कॉन्ग्रेस चुनाव प्रबंधन समिति अध्यक्ष प्रदेश वरिष्ठ आदिवासी नेता श्री कांतिलाल भूरिया शामिल हुएl ग्राम खुर्दी में पूर्व विधायक श्री अंतर सिंह दरबारके नेतृत्व में सभा स्थल पर प्यार सिंह निनामा के पुत्र महेश निनामा ब्लॉक मानपुर अध्यक्ष रामेश्वर पटेल जिला पंचायत सदस्य कन्हैयालाल ठाकुर राधेश्याम मुवेल अनूप दरबार, श्री वीरेंद्र सिंह गौड सर, घनश्याम भंडारी जिला पंचायत सदस्य रुक्मणी निनामा एवं रूमा बाई राजू ठाकुर , रमेश गहलोत रामकिशन बम , दिलीप ओसरी , आसाराम भाई दिलीप तोमर धर्मेंद्र सिंगर सरपंच विष्णु हारोड अशोक सैनी दिनेश पंचोली एडवोकेट हुकम सिंह अंजना प्रदीप ओसारी आजना पप्पू खान अशोक आंजना, विटूल चौहान रमेश परमार दिनेश भूत सचिन चौधरी रशीद पटेल मुकसिद पटेल , नारायण पटेल विलन पाटीदार नितिन चौहान नवीन पटेल बादशाह खान , जुगनू धरावत अशोक वर्मा अजय वर्मा प्रदीप दुबे आशीष शास्त्री सहित अनेक पदाधिकारी एवं वरिष्ठ जन उपस्थित हुएl श्री कांतिलाल भूरिया ने अपने संबोधन में कहा कि संपूर्ण देश में मध्य प्रदेश में आदिवासियों पर सर्वाधिक अत्याचार हुआ और हो रहा है प्रदेश में आदिवासियों की परिवार सहित हत्या कर दी जाती है एवं उनकी मां बहनों के साथ अत्याचार किया जाता है एवं पुलिस अपना ग्राफ कम रखने के लिए रिपोर्ट भी नहीं लिखती है पूर्व विधायक दरबार ने कहा कि इंदौर जिले में महू तहसील में आदिवासियों पर सर्वाधिक अत्याचार हो रहा है कांग्रेस पार्टी एवं में उनकी हर मदद के लिए तैयार हैं इस अवसर पर आदिवासी कांग्रेस के उपाध्यक्ष राधेश्याम मुवेल नेवी संबोधित किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से हजारों की संख्या में आदिवासी एवं प्रमुख रूप से धन्नालाल दिनेश कटारे मुरली पटेल गोवर्धन डसना मदन दिलीप मुकाती रामकिशन मीणा गणेश वसुनिया मानसिंह कटारे राम सिंह विशाल कटारे रतन लाल निनामा दिनेश ओसारी चंपालाल परमार दारा सिंह कालू भावर कांतिलाल अनिल बारिया अंतर सिंह मावी अंतर सिंह यादव जितेंद्र जाट सुभाष जाट लखन चौधरी विशाल मीणा सहित हजारों की संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन बैकुंठ पटेल ने किया एवं आभार दिलीप ओ सारी ने माना l

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles