केरल में लैंडस्लाइड 40 से अधिक लोगों के मरने की खबर
INDIA देश के अनेक राज्यों में बारिश का दौर जारी दूसरी ओर केरल के वायनाड में भीषण बारिश के बीच लैंडस्लाइड हुई है. इसमें 100 से अधिक लोग फंस गए हैं. लोगों को बचाने के लिए बड़े पैमाने पर रेस्क्यू करने के लिए टीम मौके पर पहुंच गई है. प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के मुताबिक अब तक 40 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं. लैंडस्लाइड मंगलवार की सुबह तड़के करीब 2 बजे हुई. इसके बाद सुबह और लैंडस्लाइड हुई. लैंडस्लाइड के चलते करीब 100 से ज्यादा लोग मलबे में फंस गए, जिन्हें बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. रेस्क्यू ऑपरेशन की प्रगति के साथ मरने वालों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है. l