
MHOW. सप्ताह का सफरनामा
महू थाना पुलिस… विगत सप्ताह शहर में मोबाइल छीन कर भागना एवं हाट बाजार में चोरी की घटनाओं के बाद थाना प्रभारी संजय द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सक्रियता से मात्र 48 घंटे में दोनों वारदातों के आरोपियों को शिकंजे में पहुंचा दिया बधाई के पात्र है टीआई साहब व टीम l. मानपुर की चर्चा… अगरबत्ती कारखाने के नीचे अवैध भंडारण में हुए विस्फोट में दूसरे घायल की भी मौत हो गई करणी सेना द्वारा करवाई का ज्ञापन दिया पर आरोपी अभी भी गिरफ्त से बाहर पैसे में ताकत तो है l. *कलेक्टर फरमान महू में नहीं…. प्रदेश सरकार द्वारा कलेक्टर को निर्देश दिए गए हैं कि शासकीय कार्यालय का समय सुबह 10:00 से शाम शाम 6:00 बजे तक रहेगा कलेक्टर श्री आशीष सिंह साहब ने इंदौर में तो यह लागू कर दिया और कार्रवाई भी की पर महू के अनेक विभागों में आधिकारिक कर्मचारी समय से तो ठीक आते ही नहीं और हाजिरी लग जाती है l. कावड़ यात्रा की तैयारी… ग्रामीण क्षेत्र के युवा भाजपा नेता कावड़ यात्रा की तैयारी में जुट गए हैं इस बार उनकी तैयारी अलग रहेगी वे भी प्रदेश सरकार के एक मंत्री के खास समर्थक की गिनती में आ गए हैं विधायक तो है ही उनके साथ. l. अंत में… समय सीमा निकल जाने के बाद भी पटवारीयो द्वारा खुलेआम लेनदेन रियल स्टेट कारोबारीयो एवं प्रॉपर्टी ब्रोकरो की जमीनों का सीमांकन किया जा रहा है l