♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

सायबर अवेयरनेस पाठशाला व नए कानून की जानकारी देकर नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई

महूl के शासकीय भेरूलाल पाटीदार महाविद्यालय में इंदौर पुलिस के साथ क्षत्रिय राजपूत कलमकार पत्रकार संघ के सहयोग से सायबर अवेयरनेस पाठशाला और नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई।
श्रीमती प्रीति तिवारी D S P नारकोटिक्स विंग इंदौर ,इंदौर पुलिस के सब इंस्पेक्टर शिवम ठक्कर,विधायक प्रतिनिधि महेश यादव,प्रभारी प्राचार्य ड्रा अर्चना जैन,सुनील सिंह शेखावत सचिव क्षत्रिय राजपूत कलमकार पत्रकार संघ की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया
श्रीमती प्रीति तिवारी D S P नारकोटिक्स विंग इंदौर ने सायबर अपराधों से बचने के उपाय के साथ-साथ नए कानून के बारे में भी संक्षेप में बताया साथ ही “सृजन” नई दिशा नया गगन अभियान की जानकारी भी दी ।
श्रीमती तिवारी ने नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताया साथ ही नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया। इंदौर पुलिस के सब इंस्पेक्टर शिवम ठक्कर के द्वारा बच्चों को उदाहरण देकर बताया गया कि कैसे अधिकांश अपराधों की जड़ नशा है और कैसे हम नशे से दूर रहकर अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं।
श्री शिवम ठक्कर ने सायबर अपराध से हुई घटनाओं को विस्तार से बताया । सायबर अपराध से बचने के उपाय बताए ।
कार्यक्रम के महाविद्यालय के प्राध्यापक गण छात्र-छात्राएं उपस्थित रही कार्यक्रम का संचालन ड्रा स्नेहलता व्यास ने किया आभार मेजर डॉक्टर संजय सोहनी ने माना

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles