♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

रोटरी क्लब ऑफ महू कैंट द्वारा जामली शासकीय विद्यालय में वृक्षारोपण के साथ 25000 के बर्तन भेंट

महूl रोटरी क्लब ऑफ महू कैंट शनिवार को शासकीय माध्यमिक विद्यालय जामली को 25 हजार रुपये के बर्तन मध्यान भोजन पकाने व वितरण करने हेतु है भेट किये गये ।इस गरिमामय कार्यक्रम मे रोटरी क्लब महू कैंट अध्यक्ष रोट आकाश पाल व सचिव रोट राजेश पाटीदार द्वारा शाला की प्राचार्य श्रीवास्तव मैडम को बर्तन भेट किये गये । इस अवसर पर ग्राम जामली के सरपंच श्रीमति सीमा विजय पाटीदार् जनभागीदारी अध्यक्ष नीलेश पाटीदार महू जनपद अध्यक्ष रोट सरदार मालवीय ,मुकेश शर्मा,विष्णु चौहान ,डॉक्टर सुरेश चौहान , विशाल शर्मा, योगेश उपाध्याय , राकेश कनोजिया , मुकेश खंडेलवाल , मनीष पांडे , मुक़्क़र्रम कुरैशी ,कन्हैया चौहान , अम्बर सोनी , अनूप सोनी , अपूर्व बाथम , फुरक़ान कुरैशी , अंकित सोनी ,उपस्थिति रहे । इस प्रयत्न को आकर देने मे श्रीमती दिपिका पाटीदार जामली का विशेष सहयोग रहा।साथ ही साथ रोटरी क्लब महू कैंट के सदस्यों के द्वारा शाला प्रांगण मे पड़ा पीपल के पौधों का रोपण किया गया ।कार्यक्रम का आभार सरपंच प्रतिनिधि विजय पाटीदार ने किया एवम संचालन सचिव राजेश पाटीदार ने किया l

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles